27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार से 4 घंटे में अब पहुंचेंगे पटना, वंदे भारत ट्रेन का कल होगा शुभारंभ, जानिए किशनगंज व अन्य स्टेशनों का शेड्यूल..

पटना से न्यू जलपाईगुड़ी का सफर अब 7 घंटे से कम समय में हो सकेगा. कटिहार होकर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ हो रहा है.

कटिहार रेलखंड पर अब वंदे भारत ट्रेन (vande bharat express) दौड़ेगी. सीमांचल के जिलों से अब पटना का भी रेल सफर सुगम होगा. पीएम नरेंद्र मोदी पटना से गोमती नगर, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना और रांची से वाया गया होते हुए डीडीयू तक चलने वाली तीन नयी वंदे भारत एक्सप्रेस को मंगलवार को हरी झंडी दिखायेंगे. कटिहार रेलखंड के न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच भी अब वंदे भारत एक्सप्रेस से रेल यात्री सफर कर सकेंगे. कटिहार से केवल 4 घंटे में अब पटना की दूरी तय होगी. जबकि न्यू जलपाईगुड़ी से पटना कुल 471 किलोमीटर की दूरी अब 7 घंटे से कम समय में पूरी होगी.

पीएम मोदी मंगलवार को करेंगे शुभारंभ

कटिहार रेल मंडल के एनजेपी से वाया कटिहार होते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ 12 मार्च को होगा. पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन 14 मार्च से नियमित व निर्धारित समयानुसार न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के लिए खुलेगी. बताते चले की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बहुप्रतीक्षित मांग रही है. जिसे पूरा किया गया है और अब न्यू जलपाईगुड़ी से कटिहार होते हुए चलने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ पीएम मोदी मंगलवार को करेंगे.

किशनगंज-कटिहार होकर चलेगी वंदे भारत

बता दें कि 12 मार्च को यह ट्रेन 22233 वंदे भारत एक्सप्रेस पीएम के झंडी दिखाने के बाद सुबह के 9:00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन किशनगंज स्टेशन पर सुबह 10.15 बजे पहुंचेगी तथा वहां से 10.17 बजे अगले ठहराव के लिए कटिहार रवाना होगी. कटिहार रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव दिन में 12:30 बजे है. जबकि 5 मिनट ठहरने के बाद यह ट्रेन पटना के लिए रवाना होगी. जो 17:30 बजे पटना पहुंचेगी.

सप्ताह में छह दिन चलेगी यह ट्रेन

न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच 12 मार्च को ट्रेन का शुभारंभ पीएम करेंगे. वहीं मिल रही जानकारी के अनुसार, 14 मार्च से यह ट्रेन नियमित चलेगी. मंगलवार को छोड़ यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. ट्रेन नंबर 22233 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 05:15 बजे खुलेगी और किशनगंज 06:15 बजे पहुंचेगी. किशनगंज में दो मिनट ठहराव के बाद यह ट्रेन 6.17 मिनट पर किशनगंज से खुलकर करीब सुबह 7.45 मिनट पर कटिहार पहुंचेगी. यह ट्रेन 07 बजकर 50 मिनट पर कटिहार से खुलकर 12.10 बजे पटना पहुंचेगी. पुनः यह ट्रेन दोपहर 01 बजे पटना से चलेगी और शाम 05 बजकर 35 मिनट पर कटिहार पहुंचेगी. 5 मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन रात के आठ बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.

वंदे भारत ट्रेन से समय की होगी बचत..

बता दें कि न्यू जलपाईगुड़ी से पटना कुल 471 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन महज 6.55 घंटे में पूरी करेगी. वहीं अभी कटिहार से पटना का सफर तय करने में कम से कम साढ़े 5 घंटे से अधिक का समय ट्रेन से लगता है. राजधानी एक्सप्रेस से 5 घंटे 35 मिनट तो संपर्क क्रांति से 5 घंटे 10 मिनट का समय लगता है. वहीं न्यू जलपाईगुड़ी के सफर में राजधानी और संपर्क क्रांति से करीब 9 घंटे का समय लगता है. अन्य एक्सप्रेस व सुपरफास्ट इससे अधिक समय लेती हैं. वहीं वंदे भारत ट्रेन से समय की बचत होगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel