Gorakhpur News: गोरखपुर हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए भारतीय वायु सेना, AAI और जिला प्रशासन के बीच एमओयू साइन हुआ. इससे एयरपोर्ट का विस्तार होगा, यात्री क्षमता बढ़ेगी और रोजाना उड़ानों की संख्या में बड़ा इजाफा होगा.
IAF और AAI के बीच हुआ MoU
गोरखपुर हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है. इसके लिए मंगलवार को भारतीय वायु सेना, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और गोरखपुर जिला प्रशासन के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए.
हवाई अड्डे के निदेशक ने दी ये जानकारी
हवाई अड्डे के निदेशक आर. के. पाराशर ने बुधवार को बताया कि इस समझौते के तहत वायु सेना से 42 एकड़ भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. यह भूमि फिलहाल सैन्य इंजीनियरिंग सेवाओं के अधीन है. नए निर्माण के लिए इस भूमि पर मौजूद मौजूदा बुनियादी ढांचे को स्थानांतरित किया जाएगा.
पार्किंग की सुविधा होगी बेहतर
निदेशक पाराशर के मुताबिक, नया टर्मिनल बनने के बाद हवाई अड्डे का बुनियादी ढांचा काफी मजबूत होगा. इसमें एक साथ 10 विमानों के पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी. साथ ही लगभग 1,400 कारों के लिए पार्किंग की जगह भी बनाई जाएगी.
रोजाना 200 उड़ानें होंगी संचालित
उन्होंने बताया कि फिलहाल गोरखपुर हवाई अड्डे से प्रतिदिन करीब 26 उड़ानें संचालित होती हैं, जो नए टर्मिनल के शुरू होने के बाद बढ़कर प्रतिदिन लगभग 200 उड़ानों तक पहुंच सकती हैं. वहीं, यात्री प्रबंधन क्षमता भी 270 से बढ़कर प्रति घंटा 2,500 हो जाएगी.
पाराशर ने कहा कि नए टर्मिनल के निर्माण से हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन आसान होगा और गोरखपुर को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.