23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर से अभिनेत्री नेहा शर्मा के चुनाव लड़ने की क्यों तेज हुई चर्चा? कांग्रेस विधायक ने बेटी को दिया ये संदेश..

भागलपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा के चुनाव लड़ने की भी चर्चा तेज है.

ललित किशोर मिश्र: बिहार में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही अब उम्मीदवारों का ऐलान भी होने लगा है. महागठबंधन में अभी सीटों का बंटवारा फाइनल नहीं हुआ है. इस चुनाव में कई युवा चेहरे भी मैदान में उतारे जा रहे हैं. भागलपुर लोकसभा सीट को लेकर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है. इस सीट पर राजद अपना उम्मीदवार उतारेगा या कांग्रेस इस सीट पर प्रत्याशी देगी, इसका फैसला बाकि है. इसी बीच कांग्रेस ने वॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा को चुनावी मैदान में उतारने की उम्मीद जतायी है. भागलपुर में फिलहाल उम्मीदवारों की रेस में अब सिने अदाकारा नेहा शर्मा के नाम की चर्चा भी अब तेज हो गयी है.

भागलपुर से अभिनेत्री नेहा शर्मा के चुनाव लड़ने की चर्चा

विधायक अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा के भागलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा है. वैसे यह सीट कांग्रेस को मिले इसके लिए विधायक अजीत शर्मा पूरी कोशिश कर रहे हैं. नेहा शर्मा के भागलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा का सच जानने के लिए प्रभात खबर ने विधायक अजीत शर्मा से बात की. उन्होंने कहा कि इस सीट से कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़े, इसका निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को करना है. पार्टी के अध्यक्ष जो निर्णय करेंगे, उसे माना जायेगा.

अजीत शर्मा क्या बोले..

बेटी नेहा शर्मा के चुनाव लड़ने की चर्चा के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर सीट कांग्रेस को मिलती है, तो हम चाहेंगे कि मेरी बेटी नेहा शर्मा चुनाव लड़े. इसके लिए हम नेहा से बात कर रहे हैं. अजीत शर्मा ने कहा कि चूंकि हम भागलपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक हैं ही. अगर पार्टी चाहेगी कि मैं ही चुनाव मैदान में उतरूं, तो मैं पार्टी के आदेश को मानूंगा. ऐसी आशा है कि शनिवार तक सीट का निर्णय हो जायेगा.

बिहार में बन रहे देश के सबसे बड़े पुल का हिस्सा कैसे गिरा? कांप गयी धरती, जानिए हादसे की पूरी कहानी…

नेहा शर्मा से बातचीत को लेकर बोले..

बता दें कि भागलपुर सीट को लेकर बने सस्पेंस के बीच कांग्रेस के अजीत शर्मा के नाम की चर्चा पहले तेज हुई. वहीं पहली बार कैमरे के सामने अजीत शर्मा ने बयान दिया कि पार्टी का फैसला सर्वमान्य है. लेकिन मुझे सूचना है कि भागलपुर में कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ना चाहती है. पार्टी चाहती है कि नेहा शर्मा या मैं चुनाव लडूं. मैंने अपनी बेटी नेहा शर्मा से बात की है. उन्हें पार्टी की इच्छा से अवगत कराया है. नेहा शर्मा ने समय मांगा है इसपर विचार करने के लिए. अगर नेहा शर्मा नहीं लड़ेगी तो मैं चुनाव लडूंगा. अजीत शर्मा के इसी बयान के बाद अब नेहा शर्मा की चर्चा शहर में तेज हो गयी है.

कौन हैं नेहा शर्मा?

नेहा शर्मा भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा की पुत्री हैं. भागलपुर में ही नेहा शर्मा पली बढ़ीं और इन दिनों फिल्मी दुनिया में अभिनेत्री हैं. नेहा भागलपुर के माउंट कार्मेल स्कूल की छात्रा रही हैं. इसके बाद दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स इन्होंने किया. करीब एक दर्ज तेलुगू और हिंदी फिल्मों में नेहा शर्मा काम कर चुकी हैं. इनकी प्रमुख फिल्में क्रूक, तेरी मेरी कहानी, हेराफेरी- 3, तुम बिन-2, क्या सुपर कूल हैं हम आदि है. नेहा शर्मा अपने पिता अजीत शर्मा के लिए चुनाव प्रचार करने भी भागलपुर आती रही हैं. विधानसभा चुनाव में रो शो के जरिए अपने पिता के समर्थन में वोट की अपील करती हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel