27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1 जुलाई से बदलेंगे ये 7 बड़े नियम: तत्काल टिकट से लेकर पैन कार्ड तक, जानें आपके लिए क्या है जरूरी

1 July 2025 Rules Change: 1 जुलाई 2025 से कई नियमों में बड़े बदलाव होंगे, जैसे Tatkal टिकट बुकिंग में आधार अनिवार्य, नया PAN कार्ड नियम, ट्रेन किराया वृद्धि, HDFC क्रेडिट कार्ड पर नए चार्ज. SME IPO में निवेश आसान होगा और GSTR-3B फॉर्म में संशोधन के नए नियम लागू होंगे. जानें इन बदलावों का असर आपके जीवन पर.

1 July 2025 Rules Change: 1 जुलाई 2025 से आम जनता की जेब और सुविधाओं पर असर डालने वाले कई महत्वपूर्ण नियम लागू होने जा रहे हैं. अगर आप टैक्स भरने की सोच रहे हैं, ट्रेन में सफर करना चाहते हैं या HDFC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद अहम है.

1. तत्काल ट्रेन टिकट के लिए भी चाहिए आधार

IRCTC ने Tatkal टिकट बुकिंग को सुरक्षित बनाने के लिए 1 जुलाई से आधार सत्यापन अनिवार्य कर दिया है. 15 जुलाई से OTP आधारित आधार ऑथेंटिकेशन भी जरूरी होगा.

2. नया PAN कार्ड बनवाने के लिए अनिवार्य हुआ आधार सत्यापन

अब नया पैन कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड से सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है. यह कदम नकली या डुप्लीकेट PAN कार्ड की समस्या से निपटने के लिए उठाया गया है.

3. ट्रेन किराया होगा महंगा

रेल मंत्रालय ने घोषणा की है कि 500 किमी से अधिक की यात्रा पर Mail/Express ट्रेनों के नॉन-AC क्लास में किराया 1 पैसा प्रति किमी और AC क्लास में 2 पैसे प्रति किमी बढ़ेगा.

4. आयकर रिटर्न भरने की तारीख बढ़ी

आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी है. नए ITRफॉर्म्स को लेकर यह राहत दी गई है.

5. HDFC क्रेडिट कार्ड चार्ज में बदलाव

1 जुलाई से HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को कुछ सेवाओं पर अतिरिक्त 1% शुल्क देना होगा. इसमें ₹10,000 से अधिक का वॉलेट लोड, ₹50,000 से अधिक की यूटिलिटी पेमेंट और ₹10,000 से अधिक के ऑनलाइन गेमिंगट्रांजैक्शन शामिल हैं.

6. SME IPO में निवेश होगा आसान

NSE ने SMEIPO के नियमों को सरल और पारदर्शी बनाने का फैसला किया है, जिससे खुदरा निवेशकों का विश्वास और भागीदारी दोनों बढ़ेगी.

7. GSTR-3B में संशोधन नहीं होगा संभव

जुलाई से GSTR-3B फॉर्म फाइल करने के बाद उसमें कोई बदलाव संभव नहीं होगा. गलती सुधारने के लिए अब नया फॉर्म GSTR-1A भरना होगा. इससे छोटे कारोबारियों को परेशानी हो सकती है.

Apple और Meta की नजर Perplexity AI पर क्यों? जानिए इस AI स्टार्टअप में क्या है खास

चिप वाला e-Passport की हुई शुरुआत, जानें कैसे करें अप्लाई, घर बैठे मिलेगी डिलीवरी

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel