23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्षाबंधन पर जाना है घर तो इन 3 तरीकों से मिल जाएगी कन्फर्म ट्रेन टिकट, जान लीजिए वरना सुनने पड़ेंगे बहनों के ताने

त्योहारों के सीजन में IRCTC से कन्फर्म ट्रेन टिकट बुक करना हमेशा आसान नहीं होता. यदि आप कन्फर्म टिकट पाना चाहते हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आज हम आपको ऐसे 3 तरीकें बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपको कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ सकती है.

IRCTC: कुछ ही दिनों में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) आने वाला है फिर गणेश चतुर्थी और अगले महीने दुर्गा पूजा यानी अब त्योहारों के सीजन शुरू हो चूका है. ऐसे में जो लोग अपने घर से दूर रहते हैं वे अपने घर जाने की तैयारी में लगे हुए हैं और इसके लिए ट्रेन टिकट की बुकिंग करना शुरू हो चुकी है. लेकिन आखिर समय में कन्फर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है, खासकर जब लोग IRCTC जैसी ऑनलाइन सेवाओं के जरिए टिकट बुक करते हैं.

तत्काल टिकट एक ऑप्शन जरूर है, लेकिन वो भी कन्फर्म होगी या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं होती. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप कन्फर्म ट्रेन टिकट पाने की संभावना बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं वो तरीके जिससे आप अपनी यात्रा को आसान बना सकते हैं.

Chart Vacancy के जरिए मिल सकता है कन्फर्म टिकट

IRCTC की वेबसाइट पर ‘Chart Vacancy’ ऑप्शन के जरिए आप उन सीटों की बुकिंग कर सकते हैं जो ट्रेन का चार्ट बनने के बाद भी खाली रह जाती हैं. जब आप यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी भरकर सर्च करते हैं, तो यह ऑप्शन दिखाई देता है. इस पर क्लिक करके आप यह देख सकते हैं कि ट्रेन और क्लास में कितनी सीटें उपलब्ध हैं और उन्हें बुक भी कर सकते हैं. हालांकि, ऐसा संभव है कि टिकट आपकी मंजिल से पहले के किसी स्टेशन तक ही कन्फर्म हो, लेकिन बिना सीट के यात्रा करने से यह विकल्प बेहतर माना जा सकता है.

प्रीमियम तत्काल के जरिए भी कर सकते हैं टिकट बुक

नॉर्मल तत्काल टिकट के साथ-साथ प्रीमियम तत्काल का विकल्प भी रहता है. आपको बता दें कि प्रीमियम तत्काल की कीमत नॉर्मल तत्काल टिकट से ज्यादा होती है. हालांकि, चूंकि इस कोटे में यात्रियों की संख्या कम होती है, इसलिए कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना अधिक रहती है.

टिकट बुक करने से पहले ही भर लें सारी डिटेल्स 

अगर आप IRCTC से तत्काल टिकट बुक करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो बुकिंग विंडो खुलने से पहले ही वेबसाइट पर लॉगिन कर लें. सभी जरूरी डिटेल्स, जैसे यात्री का नाम, उम्र आदि पहले से भरकर सेव कर लेना फायदेमंद होता है. इससे बुकिंग शुरू होते ही आपको केवल पैसेंजर चुनना होता है, जिससे प्रक्रिया तेज हो जाती है.

बस ये चेक कर लें कि आपका इंटरनेट कनेक्शन तेज हो, ताकि वेबसाइट लोडिंग में समय न लगे. इसके अलावा, यदि आप पहले से टिकट बुक करते हैं तो कन्फर्म सीट मिलने की संभावना बढ़ जाती है और किराया भी तुलनात्मक रूप से कम होता है, क्योंकि IRCTC पर एडवांस बुकिंग की सुविधा पहले ही उपलब्ध रहती है.

यह भी पढ़ें: Tatkal टिकट हर बार होगी कंफर्म! बस कर लें यह छोटा सा काम वरना जनरल डब्बे में भी नहीं मिलेगी जगह

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: राखी पर बहन को देना है गिफ्ट? तो 1000 रुपये में ये स्मार्टवॉच हैं बेस्ट ऑप्शन

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel