5G Smartphone | Buyer’s Guide: भारत में 5G नेटवर्क तेजी से फैल रहा है और लोग नये 5G स्मार्टफोन खरीदने की ओर बढ़ रहे हैं. लेकिन ऐसा करने से पहले कुछ बेहद जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपका अनुभव बेहतर हो सके और पैसे की पूरी वैल्यू मिल सके. आइए जानते हैं वो 7 अहम बातें:
1. अपने क्षेत्र में 5G नेटवर्क की उपलब्धता जांचें
खरीदने से पहले OpenSignal या nPerf जैसी वेबसाइट पर अपने एरिया में 5G कनेक्टिविटी जरूर चेक करें.
2. स्मार्टफोन में मौजूद 5G बैंड्स को चेक करें
सिर्फ दुकानदार की बातों पर भरोसा न करें. सुनिश्चित करें कि 5G स्मार्टफोन में मुख्य बैंड्स जैसे n1, n3, n7 शामिल हैं, ताकि सभी ऑपरेटर के नेटवर्क को सपोर्ट करे.
3. प्रॉसेसर की ताकत पर नजर डालें
5G नेटवर्क को हैंडल करने के लिए एक पावरफुल प्रॉसेसर जरूरी है.स्नैपड्रैगन778G या उससे बेहतर प्रोसेसर की तलाश करें.
4. रैम और स्टोरेज का सही कॉम्बिनेशन
न्यूनतम 8GB रैम और 256GB स्टोरेज होना चाहिए, ताकि फोन स्मूदली चले और मल्टीटास्किंग आसान हो.
टेक्नोलॉजी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5. बैटरी क्षमता होनी चाहिए दमदार
5G नेटवर्क ज्यादा बैटरी खर्च करता है, इसलिए 5000mAh या उससे अधिक बैटरी वाले फोन को ही चुनें.
6. ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट की जानकारी लें
जानें कि फोन को कितने वर्षों तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे.
7. डिजाइन और कैमरा फीचर्स पर भी ध्यान दें
फोन का लुक और कैमरा क्वाॅलिटी आपके रोजमर्रा के इस्तेमाल को प्रभावित करता है. इसलिए ये भी मायने रखते हैं.
Aadhaar Card Instant Loan: आधार कार्ड का यह छिपा हुआ फीचर घर बैठे दिलाता है इंस्टैंट लोन, जानिए
IRCTC अकाउंट का पासवर्ड भूल गए? सफर न रुके उससे पहले जान लें तरीका, मिनटों में हो जाएगा काम
Cyber Safety Warning: आपके फोन में है ये ऐप, तो आज ही करें डिलीट, सरकारी अलर्ट जारी