23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधा भारत नहीं जानता AC का पानी इन्वर्टर में डालना सही है या नहीं? 90% लोग कर देते हैं यह गलती

AC Water Use: क्या आप AC से निकलने वाले पानी को इन्वर्टर बैटरी में इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं? एक्सपर्ट्स ने इस आम गलती को लेकर चेतावनी दी है. जानिए AC कंडेन्सेट पानी के खतरे, बैटरी की सही देखभाल और सुरक्षित विकल्प.

AC Water Use: मॉनसून के सीजन में बारिश के साथ उमस का भी माहौल होता है. ऐसे में प्यारी एसी की याद आ ही जाती है. AC का इस्तेमाल हर घर में आम हो गया है. ऐसे में कई लोग AC से निकलने वाले कंडेन्सेट पानी को इन्वर्टर बैटरी में डालने का विकल्प सोचते हैं. लेकिन एक्सपर्ट्स इस आम गलती को लेकर चेतावनी दे रहे हैं.

AC कंडेन्सेट पानी क्या है?

AC के कूलिंग प्रोसेस में हवा की नमी कंडेन्स होकर पानी बनती है, जिसे ड्रेनेज पाइप से बाहर निकाला जाता है. यह पानी दिखने में साफ लगता है, लेकिन इसमें धूल, धातु के कण, बैक्टीरिया और फफूंदी हो सकती है.

AC Water Use: इन्वर्टर बैटरी को क्या चाहिए?

इन्वर्टर बैटरी, खासकर लेड-एसिड बैटरी, को डिस्टिल्ड या डी-आयोनाइज्ड पानी की जरूरत होती है. यह पानी बिना किसी खनिज या अशुद्धियों के होता है, जिससे बैटरी की लाइफ और परफॉर्मेंस बनी रहती है.

AC पानी के खतरे क्या हैं?

  • धातु कणों से प्लेट्स में करप्शन
  • बैक्टीरिया से गैसिंग और रेसिस्टेंस बढ़ना
  • pH असंतुलन से केमिकल रिएक्शन में गड़बड़ी
  • कोई इंडस्ट्री सर्टिफिकेशन नहीं.

AC Water Use: सुरक्षित विकल्प क्या है?

AC का पानी पौधों को पानी देने, कार धोने या फ्लोर क्लीनिंग जैसे कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है. बैटरी के लिए केवल डिस्टिल्ड पानी ही सही विकल्प है.

अगर आप बैटरी की परफॉर्मेंस और सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं, तो इस जानकारी को नजरअंदाज न करें. AC का पानी दिखने में साफ हो सकता है, लेकिन इसके अंदर छिपे खतरे आपकी बैटरी को समय से पहले खराब कर सकते हैं.

देश की आधी जनता को नहीं पता बरसात में किस मोड पर चलाएं AC, जान गए तो मौज में काटेंगे मॉनसून

आधा भारत नहीं जानता बाल्टी भर पानी कूलर से जाता कहां है और AC में आता कहां है

Tech Tips: इन्वर्टर की बैटरी में पानी भरना भी है एक कला, सीख गए तो कहलाएंगे उस्ताद

How To: गर्मियों में एयर कूलर से जुड़े ये टिप्स फॉलो करेंगे, तो घर बन जाएगा शिमला

मॉनसून में प्यारा AC कहीं लगा न दे आपकी क्लास, सेहत के साथ खिलवाड़ करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel