24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ahmedabad Plane Crash: फ्लाइट में कौन सी सीट होती है सबसे सुरक्षित? जानें कहां बैठने से बच सकती है जान

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुई प्‍लेन क्रैश की घटना के बाद से सोशल मीडिया पर लोग इस तरह की घटनाओं को लेकर अधिक जानकारी तलाशने लगे हैं. इसी दौरान एक सवाल बार-बार लोगों के मन में आ रहा है कि प्‍लेन हादसे की स्थिति में किस सीट पर बैठना सबसे सुरक्षित माना जाता है? आज हम इसी सवाल का जवाब आपको देने जा रहे हैं.

Ahmedabad Plane Crash: गुरुवार 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई. विमान में कुल 242 यात्री सवार थे. यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि इसने न केवल देश को बल्कि पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. हादसे की गंभीरता को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी का बच पाना बेहद मुश्किल रहा होगा. हालांकि इसकी असली तस्वीर समय के साथ ही सामने आएगी. इस बीच, कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या प्लेन क्रैश के समय कोई ऐसी खास सीट होती है, जिस पर बैठने से जान बचने की संभावना अधिक होती है?

सीट बुक करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान  

फ्लाइट की टिकट बुक करते समय अक्सर हम यह ध्यान में रखते है कि विंडो सीट हो, यात्रा के दौरान आरामदायक अनुभव मिले और चढ़ने-उतरने में सुविधा हो. लेकिन एक अध्ययन के अनुसार, विमान की कुछ सीटें अन्य सीटों की तुलना में कहीं अधिक सुरक्षित मानी जाती हैं और हैरानी की बात यह है कि ये सीटें अक्सर कम कीमत पर भी उपलब्ध होती हैं.

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Air India Flight Crash: पायलट की गलती या टेक्निकल खराबी बनी वजह? जांच में सामने आएगा सच

आंकड़े क्या कहते हैं? 

अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने 1971 से अब तक हुई 20 प्रमुख विमान दुर्घटनाओं का विश्लेषण किया. इस शोध में देखा गया कि किन यात्रियों की जान बची और किन्हें जान गंवानी पड़ी. नतीजों में सामने आया कि जो यात्री विमान के पिछले हिस्से में बैठे थे, उनकी जीवित बचने की संभावना 69% तक थी. इसके मुकाबले, विमान के अगली ओर बैठे यात्रियों की बचने की संभावना केवल 49% पाई गई. वहीं, विमान के पंखों के पास वाली सीटों पर बैठे यात्रियों के लिए यह संभावना 59% थी.

Ahmedabad Plane Crash: कौन सी सीट है सबसे सुरक्षित 

साल 2015 में टाइम मैगजीन द्वारा किए गए एक विश्लेषण में एफएए (FAA) डेटा के आधार पर खुलासा हुआ कि विमान के पिछले हिस्से में बैठने वाले यात्रियों की मौत की संभावना सबसे कम होती है. रिपोर्ट के मुताबिक, जब विमान की लैंडिंग में गड़बड़ी होती है या कोई हल्का टकराव होता है, तो सबसे ज्यादा असर उसके अगले हिस्से पर पड़ता है. ऐसे में पीछे की सीटें तुलनात्मक रूप से ज्यादा सुरक्षित मानी जाती हैं. एविएशन सेफ्टी विशेषज्ञ डैनियल क्वासी अडजेकम ने भी इस बात की पुष्टि की है और बताया कि हादसों के दौरान विमान का अगला हिस्सा संरचनात्मक रूप से ज्यादा टूट-फूट का शिकार होता है.

यह भी पढ़ें: IRCTC अकाउंट को कैसे करें अपने आधार से लिंक? जानें तरीका, बिना इसके बुक नहीं होगा तत्काल टिकट

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel