23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AI से जन्मा बच्चा! 40 साल की महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म, नई IVF तकनीक ने रचा इतिहास

AI और ICSI तकनीक के कॉम्बिनेशन से 40 वर्षीय महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया. जानें कैसे प्रजनन चिकित्सा में AI बना क्रांतिकारी समाधान.

मेडिकल साइंस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने एक नई क्रांति ला दी है. मैक्सिको के ग्वाडलजारा शहर में 40 वर्षीय महिला ने AI तकनीक की सहायता से एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया, जो प्रजनन चिकित्सा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है.

ICSI तकनीक और AI का अनोखा कॉम्बिनेशन

इस सफलता के पीछे Conceivable Life Sciences की टीम का योगदान है, जिन्होंने ICSI (Intracytoplasmic Sperm Injection) प्रक्रिया को AI की मदद से और भी सटीक और असरदार बनाया. इस तकनीक में AI ने न केवल सबसे बेहतर शुक्राणु को चुना, बल्कि रोबोटिक सिस्टम के जरिए उसे अंडाणु में इम्प्लांट भी किया.

यह भी पढ़ें: AI से कमाएं ₹1 लाख महीना: जानिए 2025 के 10 सबसे पावरफुल AI टूल्स

यह भी पढ़ें: ChatGPT 4.1 हुआ लॉन्च : अब देगा स्मार्ट जवाब, समझेगा लंबा कंटेंट और करेगा मल्टीटास्किंग

AI ने कैसे निभाई अहम भूमिका?

  • सटीक स्पर्म सिलेक्शन: हजारों शुक्राणुओं में से सबसे सक्रिय और स्वस्थ स्पर्म को AI एल्गोरिदम ने चुना.
  • तेजी और सटीकता: AI-नियंत्रित रोबोट ने केवल 9 मिनट 56 सेकंड में निषेचन की प्रक्रिया पूरी की, जिसमें मानवीय हस्तक्षेप न के बराबर रहा.

उम्रदराज महिलाओं के लिए उम्मीद की किरण

जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती है, उनकी फर्टिलिटी कम होती जाती है. ऐसे में AI-सक्षम ICSI तकनीक उन दंपत्तियों के लिए उम्मीद बन सकती है जो लंबे समय से संतान प्राप्ति का प्रयास कर रहे हैं.

AI से लागत में कमी और सफलता दर में इजाफा

AI से सटीकता बढ़ी है, जिससे प्रक्रिया की लागत कम होने की संभावना है. साथ ही, सफलता की दर भी अब पहले से अधिक देखने को मिल रही है.

भविष्य में AI क्या-क्या कर सकता है?

  • बांझपन के कारणों की बेहतर पहचान
  • भ्रूण चयन में सटीकता
  • गर्भाशय की ग्रोथ पर नजर
  • समयपूर्व शिशु की देखरेख में स्मार्ट AI-सपोर्टेड सिस्टम

यह भी पढ़ें: मस्क के ‘गालीबाज’ ग्रॉक की गलतियों का जिम्मेवार कौन? कोई नियम-कानून है या नहीं?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel