AI Browser: कंप्यूटर हो या स्मार्टफोन सभी डिवाइस में पहले से ही ब्राउजर डाउनलोड रहता है. कुछ भी सर्च करना हो तो हम Chrome, Firefox या Safari का इस्तेमाल करते हैं. ब्राउजर ओपन कर उसके एड्रेस बार में जो सर्च करना है वह सर्च कर लेते हैं. लेकिन क्या कभी भी आपने इन ब्राउजर में किसी तरह का बदलाव होने का सोचा है. नहीं न, पर अब जल्द ही ब्राउजर में बदलाव होने वाला है. क्योंकि, अब जल्द ही मार्केट में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI वाले ब्राउजर (AI Browser) आने वाले हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या Chrome, Firefox और Safari के दिन खत्म होने वाले हैं? जी हां, सही पढ़ा अब AI ब्राउजर के आने से Chrome और अन्य ब्राउजर के दिन खत्म हो जाएंगे. आइए जानते हैं डिटेल्स में इस बारे में.
Gemini, AI Mode और AI Overviews में क्या फर्क है? Google के इन AI टूल्स का मतलब और काम जानिए
नया ब्राउजर किया गया डेवलप
एक स्टार्टअप कंपनी Browser Co. of New York ने एक AI ब्राउजर डेवलप कर दिया है. जिसका नाम Dia है और यह जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर काम करता है. वैसे ही जैसे Google Gemini और ChatGPT चैटबॉट काम करते हैं. इसके अलावा ये AI ब्राउजर Chrome और अन्य ब्राउजर की तुलना में काफी ज्यादा स्मार्ट है. उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपको एक घंटे लंबी वीडियो नहीं देखनी. ऐसे में AI ब्राउजर Dia आपको वीडियो का समरी टेक्स्ट में निकाल कर दे देगा. इसके अलावा अगर आपने कोई न्यूज सर्च किया है, तो यह ब्राउजर उससे जुड़े दूसरे आर्टिकल्स की लिस्ट भी आपको दे देगा ताकि आपको उसे समझने में आसानी हो.
क्या है खासियत
Chrome और Safari की तरह Dia भी एक ऐप है. इसमें खास यह है कि यह एक AI चैटबॉट की तरह काम करेगा. जिससे यूजर्स को कुछ भी सर्च करने के लिए वेबपेज छोड़ना नहीं पड़ेगा. यह एक ही वेबपेज पर अलग-अलग चीजों से जुड़ी जानकारी आपको दे देगा. जैसे कि अगर आपने कुछ सर्च किया है और आपको उससे ही जुड़ी और अन्य जानकारी चाहिए, तो बिना वो वेबपेज छोड़े आपको यह ब्राउजर उसी विंडो पर सारी जानकारी दे देगा. यानी कि आप जिस खबर को पढ़ रहे हैं और उससे जुड़ी कोई जानकारी सर्च करना चाहते हैं, तो ब्राउजर का AI चैटबॉट आपको जवाब देगा.
कैसे काम करता है यह?
Browser Co. of New York का कहना है कि, AI ब्राउजर Dia में ChatGPT, Gemini और Claude AI के पहले वाले मॉडल का इस्तेमाल किया गया है. ऐसे में जब कोई यूजर ब्राउजर में कोई सवाल सर्च करेगा, तो AI Dia ब्राउजर उसे अच्छे से जांच कर उसी AI मॉडल का जवाब दिखाएगा, जिसका सबसे सही होता है.
फ्री या यूजर को देने पड़ेंगे पैसे?
बता दें कि, Dia अभी यूजर्स के लिए फ्री है. लेकिन बाद में इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पैसे देने पड़ सकते हैं. 5 डॉलर हर महीने इसकी शुरुआती मेंबरशिप चार्ज हो सकती है. हालांकि, यह यूजर पर निर्भर करेगा कि वे AI बॉट से कितनी बार सवाल पूछते हैं. अगर यूजर सिर्फ हफ्ते में एक बार AIबॉट का इस्तेमाल करते हैं, तो उनके लिए यह सर्विस फ्री हो सकती है.
क्या खत्म हो जाएगा Chrome और अन्य ब्राउजर
आज हर चीज AI से बनाई जा रही है. कई काम AI से ही करवाए जा रहे हैं. ऐसे में अगर AI ब्राउजर आता है, तो फिर फीचर्स के कारण लोग AI ब्राउजर का ही ज्यादा इस्तेमाल करेंगे. जिस वजह से हो सकता है कि Chrome और अन्य ब्राउजर का इस्तेमाल कम किया जाए.
Google Chrome को टक्कर देने आ रहा OpenAI का नया AI ब्राउजर, Sam Altman ने कर दिया बड़ा ऐलान
AI का सही इस्तेमाल कर कमा सकते हैं लाखों, स्मार्ट लोग भी नहीं जानते होंगे ये ट्रिक्स