AI Chef Restaurant Dubai: दुबई एक बार फिर टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के मामले में दुनिया को चौंकाने जा रहा है. इस बार बात है खाने की दुनिया में क्रांति लाने वाले पहले AI शेफ रेस्टोरेंट की. सितंबर 2025 में बुर्ज खलीफा के पास खुलने जा रहा है WOOHOO, जो है दुनिया का पहला ऐसा रेस्टोरेंट जहां हर डिश, माहौल और मेन्यू को डिजाइन किया है एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शेफ ने, जिसका नाम है Chef Aiman.
कौन है Chef Aiman?
ChefAiman एक AI मॉडल है, जिसे दशकों पुराने फूड साइंस, मॉलिक्यूलरगैस्ट्रोनॉमी और हजारों रेसिपीज पर ट्रेन किया गया है. यह इंसानी शेफ की तरह स्वाद नहीं चख सकता, लेकिन टेक्सचर, टेस्ट (स्वाद), एसिडिटी जैसे तत्वों को डेटा के रूप में समझकर नयी डिशेज तैयार करता है. इंसानी शेफ ReifOthman की टीम इन रेसिपीज को टेस्ट करती है और फीडबैक देती है, जिससे Aiman का culinaryintelligence और refine होता है.
AI Chef Restaurant Dubai: क्या खास है WOOHOO में?
मेन्यू, plating और ambience सब AI द्वारा डिजाइन
sustainability पर फोकस, discarded ingredients जैसे meat trimmings और fat से नयी डिशेज
जैपनीज, मेक्सिकन और पेरुवियन फ्लेवर का फ्यूजन
डिजिटल आर्ट, ambientlighting और cyberpunk vibes.
Dubai AI Chef Restaurant: भविष्य की झलक
WOOHOO सिर्फ एक रेस्टोरेंट नहीं, बल्कि एक मॉडल है जो दिखाता है कि AI और इंसानी टच मिलकर कैसे फूड इंडस्ट्री को बदल सकते हैं. Gastronaut कंपनी इसे ग्लोबल लेवल पर लाइसेंस करने की योजना बना रही है.
अगर आप दुबई जा रहे हैं, तो WOOHOO में खाना सिर्फ स्वाद नहीं, बल्कि एक futuristic अनुभव होगा. AI शेफ Aiman के साथ खाना बनाना अब सिर्फ कला नहीं, बल्कि डेटा और क्रिएटिविटी का मेल है.
AI के बाजार में Elon Musk ने उतारी Anime गर्लफ्रेंड, करती है ऐसे-ऐसे काम, जानकर शर्मा जाएंगे आप
Google ने AI मोड में जोड़े Gemini 2.5 Pro समेत ये फीचर्स, चुटकी बजाते ही होगा घंटो का काम मिनटों में
Google इन यूजर्स को फ्री में दे रहा Gemini AI Pro Plan, इस तरीके से क्लेम करने पर बच जाएंगे ₹19,500
Airtel फ्री में दे रहा 17 हजार का Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन, जान लें क्लेम करने का तरीका