24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर बैठे होना है मलामाल! ये 3 AI Tools से कर सकते हैं लाखों की कमाई, बस करना होगा इतना सा काम

AI Tools: अगर आप भी घर बैठे लाखों कमाने का सपना देख रहे हैं तो फिर आपका ये सपना AI पूरा कर सकता है. जी हां, AI का इस्तेमाल कर आप हर महीनों हजारों से लाखों कमा सकते हैं. चेक करें पूरी डिटेल्स.

AI Earning Methods: AI का इस्तेमाल आज के समय काफी ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में कई लोगों का कहना है कि जल्द ही वो दिन दूर नहीं जब AI लोगों नौकरी खा जाएगा. खैर अब ये दिन जब आएगा तब आएगा. लेकिन अगर आपको कहा जाए कि आप अभी घर बैठे AI का इस्तेमाल कर महीने में लाखों रुपये कमा सकते हैं, वो भी बिना किसी 9 टू 5 जॉब किए. आपको शायद यकीन नहीं होगा लेकिन ये सच है. अभी AI लोगों कमाने का जरिया बन गया है, जिससे कई लोग घर बैठे लाखों कमा रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको भी AI से पैसे कमाने के तीन तरीके बताएंगे, जिससे आप भी पैसा छाप सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता Sim Card का Full Form, कितने तरह का होता है और कैसे करता है काम?

ChatGPT से Freelance Writing में कमाएं

अगर आप लिखने के शौकीन हैं या फिर आप किसी से चैट कर सकते हैं, तो AI आपकी कमाई का बेहतरीन जरिया बन सकता है. इसके लिए आप ChatGPT की मदद ले सकते हैं. ChatGPT की मदद से आप आर्टिकल से ब्लॉग पोस्ट, किसी भी प्रोडक्ट का डिटेल्स या फिर किसी तरह का स्क्रिप्ट तैयार कर सकते हैं. इन्हें तैयार कर आप Upwork, Fiverr या Freelancer जैसे प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं. इन प्लेटफॉर्म्स से हजारों फ्रीलांसर ऐसे हैं जो AI एडिटेड कंटेंट के जरिए महीने में 50 हजार रुपये से लाखों रुपये तक कमा रहे हैं. वहीं, अगर आप लिखना नहीं चाहते तो आप “AI Chat Services” के जरिए भी पैसा कमा सकते हैं. “AI Chat Services” एक इंटरनेशनल सर्विस है, जहां अलग-अलग कंपनियों के कस्टमर्स के सवालों का जवाब आपको चैट में देना है और इसके लिए आपको पैसे मिलेंगे.

AI Voiceover से कमाएं पैसे

आप चाहे तो यूट्यूब शॉर्ट्स या इंस्टाग्राम और फेसबुक या फिर फ्रीलेनसिंग ऐप्स में क्लाइंट्स को Voiceover देने का काम कर सकते हैं. Voiceover के लिए न तो आपको रिकॉर्डर चाहिए और न स्टूडियो और न ही आपको अपनी आवाज देनी होगी. इसके लिए बस आपको Murf AI, ElevenLabs या Play.ht से आप सिर्फ टेक्स्ट डालकर प्रोफेशनल आवाज तैयार कर सकते हैं. जिसे आप या तो खुद के यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वीडियो के साथ डाल सकते हैं, या फिर फ्रीलांस ऐप्स में क्लाइंट्स को दे सकते हैं. कई लोग ऐसे हैं जो यूट्यूब पर AI की मदद से वॉइस से ऑटोमैटिक वीडियो बना रहे हैं और लाखों कमा रहे हैं. इसके अलावा कई लोग फ्रीलांस प्लेटफॉर्म में बेच कर इससे पैसे कमा रहे हैं.

AI कैरेक्टर बना कर

आपने अपने इंस्टाग्राम में AI से बने बिल्ली, बंदर और कुत्ते की कहानी तो देखी ही होगी. ये सभी कैरेक्टर इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं. वहीं, इन्हें बनाने वाले आज लाखों रुपये कमा रहे हैं. ऐसे में आप चाहे तो आप भी ऐसा कुछ कर पैसा कमा सकते हैं. आप AI की मदद से अपने किरदार को एक पूरी सीरीज में पेश कर सकते हैं. चीन में इसी तरह के किरदार को बना कर लोग पैसे कमा रहे हैं. ये कहानियां लोगों को भी काफी पसंद आ रही है. ऐसे में आप भी आसान और कुछ क्रिएटिव किरदार बना कर उसे सीरीज में बदल कर सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं. इससे महीने में आपकी कमाई अच्छी होगी.

यह भी पढ़ें: क्या है Mobile e-voting? जानें किस राज्य में शुरू हुई यह सेवा और किसे मिलेगा फायदा

यह भी पढ़ें: फटाफट बना लें लिस्ट, आने वाला है Amazon Prime Day 2025 Sale, 80% तक सस्ते मिलेंगे ये प्रोडक्ट्स

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel