Airtel Recharge Plan: भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के पास कई प्रीपेड प्लान्स मौजूद हैं. यह रिचार्ज प्लान्स यूजर्स की विभिन्न जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं. आज हम आपको एयरटेल के तीन ऐसे प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो ओटीटी (ओवर-द-टॉप) बेनिफिट्स से भरपूर हैं. इन प्लान्स में यूजर्स को मनोरंजन के लिए Netflix, JioHotstar और ZEE5 जैसे प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की सुविधा बिना किसी एक्स्ट्रा पैसे के दी जा रही है. आइए जानते हैं इन प्लान्स की खासियत और इन्हें खास बनाने वाले फीचर्स के बारे में.
Airtel का ₹1729 वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान की कीमत ₹1729 का है. वैलिडिटी की बात करें तो यूजर्स को पुरे 84 दिनों सेवा मिलती है. हालांकि यह प्लान महंगा जरूर है, लेकिन इसमें यूजर्स को Netflix Basic, Jio Hotstar Super, ZEE5 Premium, Xstream Play Premium और अनलिमिटेड 5G डेटा जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं. इसके साथ ही फ्री हेलोट्यून की सुविधा भी दी जा रही है. प्लान में रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: Vi ने भरी हुंकार, 23 और शहरों में शुरू होगी 5G सर्विस, इन प्लान्स में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा
Airtel का ₹598 वाला प्लान
एयरटेल का दूसरा प्लान ₹598 का है. इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलती है. इसकी वैधता 28 दिनों की है. OTT बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को Netflix Basic, JioHotstar Super, ZEE5 Premium, Xstream Play Premium और अनलिमिटेड 5G डेटा जैसे सुविधाएं भी मिलती हैं. साथ ही फ्री हेलोट्यून की सुविधा भी इस प्लान में शामिल है.
Airtel का ₹279 वाला प्लान
अंत में एयरटेल के OTT प्लान्स की बात करें इसकी कीमत ₹279 है. इसमें यूजर्स को 1 महीने के लिए 1GB डेटा मिलता है. हालांकि यह एक डेटा वाउचर है और इसमें किसी प्रकार की सेवा वैधता शामिल नहीं है. इस प्लान के अतिरिक्त लाभों में Netflix Basic, JioHotstar Super, ZEE5 Premium और Airtel Xstream Play Premium जैसी OTT सर्विस शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Jio ने दूर की करोड़ों यूजर्स की टेंशन, पेश किए 5 धमाकेदार प्लान्स, कीमत ₹11 से शुरू