23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

₹1 ज्यादा में Airtel दे रहा 14GB एक्स्ट्रा डेटा, अब रगड़ कर डाउनलोड करिए मूवी

देश की दूसरी टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Airtel अपने करोड़ों यूजर्स को अपने पुराने प्लान से सिर्फ 1 रुपये ज्यादा में 14GB एक्स्ट्रा डेटा का फायदा दे रही है. जी हां, एयरटेल के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ फ्री SMS और हर दिन 2.5GB अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा वो भी सस्ते में. जानिए डिटेल्स में....

अगर आप Airtel यूजर हैं और आप को भर-भर कर अनलिमिटेड 5G डेटा चाहिए तो फिर आपके लिए एक खुशखबरी है. Airtel ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है. जिसमें कंपनी किफायती दाम में शानदार फायदा दे रही है. कंपनी अपने यूजर्स को इस नए प्लान में 14GB एक्स्ट्रा डेटा दे रही है. ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि ये कोई डेटा प्लान है, तो आपको बता दें कि एयरटेल के इस नए प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स और फ्री SMS की सुविधाएं मिलेगी. ऐसे में आप कॉलिंग के साथ-साथ जितना चाहे उतना डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. खास बात तो यह है कि इस प्लान की कीमत कंपनी के पुराने 398 रुपये वाले प्लान से सिर्फ 1 रुपये ज्यादा है. यानी कि सिर्फ 399 रुपये में आपको अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.

क्या मिलेंगे बेनेफिट्स

Airtel के इस नए 399 रुपये वाले प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडीटी दे रही है. जिसमें यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही रोजाना 100 फ्री SMS की सुविधा भी मिलेगी. वहीं, डेली डेटा कि बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 2.5GB हाई स्पीड 5G डेटा मिलेगा. इसके अलावा 28 दिनों के लिए यूजर्स को JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. जिससे आप जो चाहे वो मूवी या सीरीज बिना पैसे खर्च कर सकते हैं. इतना ही नहीं, इस प्लान में खास यूजर्स को Perplexity Pro AI का एक्सेस भी कंपनी फ्री में दे रही है.

पुराने प्लान से कितना अलग है?

398 रुपये वाले पुराने प्लान कि बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेटा के अलावा बाकी लगभग वही सुविधाएं दी जा रही थीं. जबकि इस 1 रुपये ज्यादा 399 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 2.5GB डेटा का फायदा दिया जा रहा है. जिस हिसाब से यूजर्स को हर दिन 500MB एक्स्ट्रा डेटा का लाभ मिलेगा यानी कि महीने भर में टोटल 14GB एक्स्ट्रा डेटा. ऐसे में यह प्लान एक बड़ी डील है वो भी सिर्फ 1 रुपये में.

यह भी पढ़ें: Airtel यूजर्स की निकल पड़ी! लॉन्च हुआ नया 399 रुपये वाला प्लान, फायदे गिनने बैठे तो कम पड़ जाएंगी उंगलियां

यह भी पढ़ें: ₹1 में 30 दिन 2GB डेली डेटा, BSNL का यह प्लान Jio-Airtel को बर्बाद कर देगा!

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel