Airtel and Vi Recharge Plans: अगर आप भी OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में, वेब सीरीज या लाइव स्पोर्ट्स देखना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. अक्सर हम OTT प्लॅटफॉर्न्स की सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए ज्यादा पैसे देते हैं. खैर इस चीज का टेलीकॉम कंपनियों ने जुगाड़ निकाला है. कुछ कंपनियों ने ऐसे प्रीपेड प्लान पेश किए हैं जिनमें डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ-साथ JioHotstar और Amazon Prime जैसे पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिलती है.
इसका मतलब है कि आपको अलग से ओटीटी सब्सक्रिप्शन लेने के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यहां हम आपको एयरटेल और Vi के ऐसे चुनिंदा प्लान्स के बारे ने बताने जा रहे हैं जो पूरे एक साल की वैलिडिटी के साथ आते हैं और आपके एंटरटेनमेंट का पूरा ख्याल रखते हैं. आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में विस्तार से.
Airtel का ₹3999 वाला प्लान
एयरटेल का ₹3999 रिचार्ज प्लान एक साल यानी 365 दिनों की वैधता के साथ आता है. इसमें रोजाना 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा दी जाती है. साल भर में कुल मिलाकर यूजर्स को 912GB डेटा मिलता है.
इस प्लान में एक साल के लिए JioHotstar (मोबाइल) का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है. यदि आपके क्षेत्र में एयरटेल का 5G नेटवर्क मौजूद है और आपके पास 5G-सपोर्टेड डिवाइस है तो आप इस प्लान के तहत अनलिमिटेड 5G डेटा का भी लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को Hello Tunes, स्पैम अलर्ट्स और Xstream ऐप का एक्सेस भी मिलते हैं.
Vi का ₹3699 वाला प्लान
Vi का यह रिचार्ज प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है. इसमें हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलती है. कुल डेटा की बात करें तो इसमें 730GB यूजर्स को मिलता है. इसके अलावा, 90 दिनों के लिए 50GB एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जा रहा है.
इस प्लान के साथ ग्राहकों को एक साल का JioHotstar (मोबाइल) सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है. अन्य फायदे जैसे Weekend Data Rollover, Half-Day Unlimited Data और Data Delights भी इसमें शामिल हैं.
Vi का ₹3799 वाला प्लान
₹3799 वाला यह Vi प्लान भी 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें भी प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं. साथ ही, 90 दिनों के लिए एक्स्ट्रा 50GB डेटा का बेनिफिट भी दिया जाता है.
इस रिचार्ज यूजर्स को एक साल के लिए Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है. अन्य लाभों में Weekend Data Rollover, Half-Day Unlimited Data और Data Delights शामिल हैं.
पुराने कपड़े लाओ और ब्रांडेड कपड़े ले जाओ! मुकेश अंबानी लेकर आए नया ऑफर, जानिए कैसे उठाए फायदा
BSNL ने अमरनाथ यात्रियों को दिया तोहफा, मात्र ₹196 में पेश किया यात्रा सिम, जानें खासियत