प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी Airtel के करोड़ों यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा दे रही है. ऐसे में कई एयरटेल यूजर सस्ते रिचार्ज प्लान्स की तलाश में रहते हैं. जिसमें उन्हें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा मिले लेकिन उनके पॉकेट पर कम लोड पड़े. ऐसे में हम आपके लिए एयरटेल के ऐसे ही रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट लेकर आयें हैं. जिसमें आपको मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा का फायदा. वो भी सस्ते में. तो फिर चलिए डालते हैं एयरटेल के इन किफायती प्लान्स पर एक नजर.
Airtel ने ₹200 से कम में पेश किया नया धांसू प्लान, बेनिफिट्स देख Jio-BSNL के छूट गए पसीने
Airtel का ₹189 वाला प्लान
Airtel के सस्ते रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट में टॉप पर 189 रुपये वाला प्लान है. इस प्लान में यूजर्स को 21 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और टोटल 300 फ्री SMS का फायदा मिलेगा. डेटा कि बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 1GB डेटा मिलेगा. ऐसे में यह प्लान सिर्फ उनके लिए है, जो सिर्फ कॉलिंग और नंबर एक्टिव रखने के लिए प्लान चाहते हैं.
Airtel का ₹199 वाला प्लान
दूसरे सस्ते प्लान में Airtel का ₹199 वाला प्लान शामिल है. इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडीटी आपको मिलेगी. इस दौरान किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS की सुविधा आपको मिलेगी. हालांकि, 28 दिनों के लिए सिर्फ आपको 2GB डेटा ही मिलेगा. इसके साथ ही एयरटेल के वेबसाइट या ऐप से ही इस प्लान को आपको खरीदना पड़ेगा. यह गूगल प्ले या फोन पे मौजूद नहीं है.
Airtel का ₹379 वाला प्लान
Airtel अपने यूजर्स को 379 रुपये में एक सस्ता प्लान ऑफर कर रहा है. जिसमें यूजर्स को पूरे 1 महीने की वैलिडीटी मिलेगी. इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. साथ ही डेली 100 फ्री SMS का फायदा भी मिलेगा. इसके अलावा डेटा कि बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा का फायदा मिलेगा. ऐसे में जो यूजर 5G फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा. यानी कि 5G यूजर्स जितना चाहे उतना डेटा का इस्तेमाल बिना किसी टेंशन के कर सकते हैं. इसके अलावा इस प्लान में HelloTunes के फ्री एक्सेस के साथ Airtel Xstream App का फ्री एक्सेस भी मिलेगा.
Airtel का ₹398 वाला प्लान
Airtel के 398 रुपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडीटी मिल रही है. जिसमें यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही 100 फ्री SMS का फायदा भी आपको मिलेगा. डेटा कि बात करें तो इस प्लान में भी यूजर्स को 2GB डेटा का फायदा मिलेगा. यानी कि 5G यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में HelloTunes के फ्री एक्सेस के साथ JioHotstar Mobile का एक्सेस भी मिलेगा. साथ ही यूजर्स को इस प्लान में Spams के भी अलर्ट मिलेंगे.
Airtel का ₹409 वाला प्लान
Airtel के 409 रुपये के प्लान में भी यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडीटी मिलेगी. इस प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ डेली 100 फ्री SMS का फायदा मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में 2.5GB डेली डेटा यूजर्स को मिलेगा. इसके साथ ही Airtel Xstream Premium के जरिए 22+ OTT के साथ-साथ Free hellotunes और Spam अलर्ट भी मिल रहा है.
5G की स्लो स्पीड से परेशान? Jio, Airtel और Vi यूजर्स के लिए यहां है समाधान
नॉन-स्टॉप एंटरटेनमेंट का Airtel और Vi ने कर दिया जुगाड़, 365 दिनों तक मिलेगा JioHotstar-Prime फ्री