क्या आप को भी Amazon Prime, Netflix और JioHotstar देखना पसंद है? लेकिन इनके महंगे रिचार्ज के कारण इसका मजा नहीं उठा पा रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए खास है. अब आप को हर महीने इन प्लेटफॉर्म्स को देखने के लिए पैसे नहीं देने पड़ेंगे. आप फ्री में ही इनका मजा उठा सकते हैं. जी हां, फ्री में. दरअसल, Airtel, Jio और Vi अपने यूजर्स को इन OTT प्लेटफॉर्म्स की फ्री मेंबरशिप दे रहा है. जिसका फायदा उठाने के लिए आपको बस एक मोबाइल नंबर या फिर ब्रॉडबैंड का रिचार्ज करना होगा. जिसके बाद आप आराम से फिर इन प्लेटफॉर्म्स का मजा ले सकेंगे. जानिए इन प्लान्स के बारे में.
Jio-Airtel के लिए सिर दर्द बना Vi, शुरूआती प्लान में दे डाला 300GB 5G इंटरनेट, जानें कीमत
Jio के प्लान्स
प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने करोड़ों मोबाइल और JioFiber यूजर को भर-भर एंटरटेनमेंट का डोज दे रही है.
JioFiber प्लान्स: अगर आप JioFiber यूजर हैं तो फिर 999 रुपये या उससे ज्यादा महंगा प्लान लेने पर आपको Netflix के बेसिक प्लान के साथ-साथ Amazon Prime, JioHotstar, Sony LIV, Zee5, Voot Select जैसे मजेदार 15 ऐप्स की मेंबरशिप एकदम फ्री मिलेगी.
Jio मोबाइल प्लान्स: वहीं, अगर आप Jio के मोबाइल प्लान यूजर हैं तो कंपनी अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स को कई सारे प्लान्स ऑफर करती है. जिसमें JioHotstar, Netflix, Sony LIV, Zee5 और Amazon Prime का फ्री एक्सेस मिलता है.
Airtel के जबरदस्त प्लान्स
Airtel मोबाइल प्लान्स: एयरटेल अपने पोस्टपेड यूजर्स को 599 रुपये, 999 रुपये, 1199 रुपये और 1499 रुपये वाले प्लान्स में 6 महीने के लिए Amazon Prime और 1 साल के लिए JioHotstar का फ्री एक्सेस दे रहा है. इसके अलावा कंपनी अपने Airtel Xstream Play का फ्री एक्सेस भी दे रही है.
Airtel Xstream Fiber: एयरटेल अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स में भी यूजर्स को Amazon Prime और JioHotstar की फ्री मेंबरशिप दे रहा है.
Vi भी है रेस में
Vi भी अपने करोड़ों यूजर्स को मनोरंजन का भरपूर डोज दे रही है. जिसमें-
Vi Max पोस्टपेड प्लान्स: Vi अपने पोस्टपेड यूजर्स को सिर्फ 501 रुपये 701 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में एक साल के लिए JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है.
Vi REDX प्लान: Vi का 1101 रुपये वाले प्रीमियम प्लान में यूजर्स को Sony LIV, JioHotstar और Amazon Prime जैसे कई प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में रात 12 बजे से 6 बजे तक अनलिमिटेड फ्री डेटा भी मिलेगा.
Jio vs Airtel: दोनों के पास हैं 189 रुपए वाले प्लान्स, जानिए कौन ज्यादा फायदेमंद
Jio का धमाकेदार ऑफर: सिर्फ ₹1029 में 84 दिन की वैलिडिटी, फ्री मिलेगा Amazon Prime और 5G डेटा