23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Airtel ने फिर किया कमाल, समुद्र के अंदर बिछा दी 2Africa Pearls केबल, इन तीन देशों के साथ कनेक्टिविटी होगी मजबूत

Airtel ने भारत में 2Africa पर्ल्स सबसी केबल को सफलतापूर्वक लैंड कर लिया है, जिससे अफ्रीका, यूरोप और मध्य पूर्व के साथ कनेक्टिविटी और बेहतर होगी. यह प्रणाली 45,000 किलोमीटर से अधिक की लंबाई के साथ दुनिया की सबसे लंबी सबसी केबल बनने जा रही है.

Airtel: भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक, भारती एयरटेल ने देश में 2Africa पर्ल्स केबल को सफलतापूर्वक लैंड किया है. यह केबल Center3 और Meta के साथ साझेदारी में बिछाई गई है, जिसमें एयरटेल भारत में लैंडिंग पार्टनर की भूमिका निभा रहा है. 2Africa पर्ल्स, 2Africa सबसी केबल सिस्टम का एक हिस्सा है, जिसे दुनिया का सबसे लंबा अंडरसी इंटरनेट केबल सिस्टम बनने का लक्ष्य है. 45,000 किलोमीटर से अधिक की लंबाई में फैला यह विशाल केबल नेटवर्क एशिया, अफ्रीका और यूरोप को मध्य पूर्व के जरिए आपस में जोड़ेगा.

इंटरनेट स्पीड होगी और भी तेज 

एयरटेल ने 2Africa Pearls अंडरसी केबल की घोषणा की है, जो भारत की 20वीं समुद्री केबल होगी. यह केबल 100 टेराबिट प्रति सेकंड (Tbps) की तेज डेटा ट्रांसफर स्पीड प्रदान करेगी. एयरटेल ने एक महीने पहले 21,700 किमी लंबी SEA-ME-WE 6 (साउथईस्ट एशिया-मिडिल ईस्ट-वेस्ट यूरोप-6, या SMW6) ऑप्टिकल फाइबर कम्युनिकेशन केबल के चेन्नई में लैंडिंग की घोषणा की थी. यह केबल भारत को सिंगापुर और फ्रांस के मार्सिले से जोड़ती है और 220 टेराबिट प्रति सेकंड (Tbps) की वैश्विक क्षमता प्रदान करती है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Airtel ने कर रखे हैं कई निवेश   

एयरटेल का मौजूदा वैश्विक नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर 50 देशों और पांच महाद्वीपों में 4 लाख रूट किलोमीटर (Rkms) तक फैला हुआ है. कंपनी ने दुनियाभर में 34 सबसी केबल्स में निवेश किया है, जिसमें हालिया प्रोजेक्ट्स 2Africa, Southeast Asia-Japan Cable 2 (SJC2) और Equiano शामिल हैं.

2Africa Pearls के अलावा, एयरटेल ने अपने वैश्विक सबसी नेटवर्क में कई प्रमुख केबल सिस्टम में निवेश किया है. इनमें i2i Cable Network (i2icn), Europe India Gateway (EIG), IMEWE, SEA-ME-WE-4, AAG, Unity, EASSy, Gulf Bridge International (GBI) और Middle East North Africa Submarine Cable (MENA Cable) शामिल हैं. इन निवेशों का उद्देश्य भारत को एशिया-प्रशांत (APAC), यूरोप, मध्य पूर्व और अमेरिका से जोड़ना है, जिससे तेज और विश्वसनीय इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सके.

यह भी पढ़े: BSNL Limited Offer! साल भर से ज्यादा की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आते हैं यह प्लान्स, जल्द उठा लें इनका लाभ

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel