27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OTT लवर्स के लिए Airtel का तोहफा, ₹279 में Netflix सहित 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का मिलेगा एक्सेस

Airtel OTT Recharge Plan: भारती एयरटेल ने भारत में अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नया ऑल-इन-वन ओटीटी एंटरटेनमेंट पैक लॉन्च किया है. इस पैक की शुरुआत ₹279 से होती है और इसके तहत यूजर्स को Netflix, JioCinema और Zee5 समेत 25 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस एक ही रिचार्ज में मिल सकेगा.

Airtel OTT Recharge Plan: एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए एयरटेल ने उनकी बड़ी प्रॉब्लम सॉल्व कर दी है. प्रॉब्लम से यहां मतलब है जो लोग OTT कंटेंट देखने के लिए अलग अलग रिचार्ज करते हैं, उन्हें अब छुटकारा मिल जाएगा. ऐसा इसलिए क्यूंकि भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए ऑल-इन-वन एंटरटेनमेंट पैक्स लॉन्च करने की घोषणा की है. कंपनी ने इस प्लान की कीमत 279 रुपये रखी है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को नेटफ्लिक्स, जियोहॉटस्टार, जी5 और एक्सस्ट्रीम प्ले प्रीमियम समेत 25 से ज्‍यादा ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा.

ग्राहक इस प्लान को एयरटेल थैंक्‍स ऐप के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं. कंपनी ने मंगलवार, 27 मई 2025 को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कदम के साथ एयरटेल देश की पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है, जो इतनी बड़ी डिजिटल एंटरटेनमेंट सर्विस को एक ही प्लान में उपलब्ध करा रही है. आइए विस्तार से समझते हैं इस प्लान में हमें और क्या बेनिफिट्स देखने को मिलते हैं. 

Airtel का ₹279 वाला प्लान

एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया ओटीटी पैक लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआत ₹279 से होती है. इस पैक की वैधता 1 महीने की है और इसमें ग्राहकों को कई पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विसेज का एक्सेस मिलेगा, जिनमें नेटफ्लिक्स बेसिक (1 महीने के लिए, सभी डिवाइस पर), जियोहॉटस्टार सुपर (1 महीना), ZEE5 प्रीमियम और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले प्रीमियम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: IPL फाइनल देखने का हो गया जुगाड़, Jio, Airtel, Vi के इन प्लान्स में मिलेगा फ्री JioHotstar, कीमत ₹200 से भी कम

इसके अलावा, इस पैक के साथ 25 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी मिलेगा, जिनमें SonyLiv, Lionsgate Play और कई क्षेत्रीय प्लेटफॉर्म जैसे Aha, SunNxt, Hoichoi, ErosNow और ShemarooMe शामिल हैं.

इस पैक के तहत एयरटेल प्रीपेड यूजर्स को 1GB डाटा भी मिलेगा जिसकी वैधता एक महीने की होगी. हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और SMS की सुविधा नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel के ये प्लान्स हैं बेस्ट! दाम भी 300 रुपये से कम, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel