Airtel Vs Jio Recharge Plan: भारत की दो सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों Jio और Airtel के बीच इन दिनों जबरदस्त प्रतिस्पर्धा चल रही है. दोनों कंपनियां एक से बढ़कर एक डेटा प्लान्स पेश कर रही हैं, लेकिन हाल ही में Jio और Airtel के दो प्लान्स सुर्खियों में हैं जिनकी कीमतों में सिर्फ ₹1 का फर्क है, लेकिन बेनिफिट्स के मामले में बड़ा अंतर है.
Airtel का ₹1798 वाला प्लान
Airtel का ₹1798 प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा यानी कुल 252GB डेटा मिलता है. इसके अलावा, यूजर्स को रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. खास बात यह है कि इस प्लान में Netflix Basic का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. साथ ही, Airtel Xstream ऐप से मूवीज, टीवी शो और लाइव चैनल्स भी फ्री में देखे जा सकते हैं.
Jio का ₹1799 वाला प्लान
Jio का ₹1799 प्लान भी 84 दिन की वैधता के साथ आता है और इसमें भी यूजर्स को रोजाना 3GB डेटा यानी कुल 252GB डेटा मिलता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS मिलते हैं. लेकिन इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 90 दिनों के लिए JioCinema और JioTV के साथ JioHotstar Mobile/TV सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है. साथ ही, 50GB का Jio AI Cloud Storage भी मिल रहा है.
कौन है बेहतर?
दोनों प्लान कीमत में करीब-करीब समान हैं, लेकिन कंटेंट देखने के शौकीनों के लिए Jio का प्लान बेहतर साबित हो सकता है क्योंकि इसमें तीन OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. वहीं Airtel Netflix पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन है.
Jio का धमाकेदार ऑफर: सिर्फ ₹1029 में 84 दिन की वैलिडिटी, फ्री मिलेगा Amazon Prime और 5G डेटा
15 रुपये के खर्च में Jio दे रहा अनलिमिटेड डेटा, साथ में Netflix भी FREE
Jio-Airtel के लिए सिर दर्द बना Vi, शुरूआती प्लान में दे डाला 300GB 5G इंटरनेट, जानें कीमत
Jio vs Airtel: दोनों के पास हैं 189 रुपए वाले प्लान्स, जानिए कौन ज्यादा फायदेमंद