24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amazon से मंगाया 20 हजार रुपये का हेडफोन, पार्सल खोला तो निकला टूथपेस्ट

ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब किसी शख्स ने कोई खास प्रोडक्ट मंगाया और जब पार्सल उसे डिलीवर किया गया तो वह कुछ और ही निकला. ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने महंगा हेडफोन ऑर्डर किया था. जब उसका पार्सल आया, तो बॉक्स में जो चीज निकली उसका उसे अंदाजा भी नहीं था.

Amazon Delivered Wrong Product : जब आपके मन में ऑनलाइन शॉपिंग का ख्याल आता है, सबसे ज्यादा डर गलत प्रॉडक्ट की डिलीवरी का लगता है. पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब किसी शख्स ने कोई खास प्रोडक्ट मंगाया और जब पार्सल उसे डिलीवर किया गया तो वह कुछ और ही निकला. ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने महंगा हेडफोन ऑर्डर किया था. Amazon से जब उसका पार्सल आया, तो बॉक्स में जो चीज निकली उसका उसे अंदाजा भी नहीं था.

ऑनलाइन शॉपिंग की अब आदत हो चली

हम में से बहुत से लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग की अब आदत हो चली है. इसकी वजह भी है. घर बैठे आपको तमाम प्रॉडक्ट्स की डिलीवरी मिल जाती है. लेकिन अगर किसी को गलत प्रोडक्ट की डिलीवरी मिल जाए, तब क्या हो? ऑनलाइन शॉपिंग में कई बार ऐसा होता रहता है. हाल में ही एक और मामला सामने आया है, जिस एक शख्स को हेडफोन की जगह टूथपेस्ट की डिलीवरी मिली है.

Also Read: ऑर्डर की थी लखटकिया Sony TV, ग्राहक को मिला लप्पू सा TV; अब Flipkart ने दिया यह जवाब

बॉक्स को खोला, तो कुछ और ही निकला

यश ओझा नाम के एक अमेजन कंज्यूमर ने इस घटना के बारे में बताया कि जब उनके पास पार्सल आया, तो सबकुछ सामान्य लग रहा था. यहां तक कि बॉक्स की सील भी पूरी तरह से बंद थी, लेकिन जब उन्होंने बॉक्स को खोला, तो इसमें हेडफोन की जगह कुछ और ही निकला. बॉक्स में एक टूथपेस्ट निकला.

यूजर ने सोशल मीडिया में शेयर किया पूरा मामला

कंज्यूमर ने इस घटना को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. यश ओझा ने अमेजन से आये प्रोडक्ट का अनबॉक्सिंग वीडियो एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियाे में साफ नजर आ रहा है कि यूजर जब अपना बॉक्स ओपन कर रहा है, तो उसके अंदर वह चीज नहीं मिली जिसकी उसे उम्मीद थी. यूजर ने एक्स पर बताया कि उन्होंने अमेजन से 19,990 रुपये की कीमत वाला सोनी XB910N वायरलेस नॉइज कैंसेलेशन हेडफोन खरीदा था. उन्होंने जब बॉक्स को अनबॉक्स किया, तो उसमें हेडफोन नहीं बल्कि टूथपेस्ट निकला.

Also Read: Blinkit ऑर्डर मिलने के मात्र 10 मिनट में पहुंचाएगा नया iPhone 15

Amazon ने क्या कहा?

अमेजन यूजर की मानें, तो अमेजन इंडिया ने इस मामले को अभी तक हल नहीं किया है. अमेजन इंडिया ने यूजर के पोस्ट पर रिप्लाई नहीं किया था और न ही अब तक इस मामले को हल किया है. वहीं, दोबारा पोस्ट करने पर अमेजन ने रिप्लाई किया है. पोस्ट के अनुसार, अमेजन ने रिप्लाई में कहा कि उसने सही प्रोडक्ट डिलीवर किया है. वहीं, एक अन्य पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए अमेजन हेल्प ने लिखा है कि इस मामले को हल करने तक उन्हें इंतजार करना होगा. अगर यह दिक्कत सेलर या अमेजन डिलीवरी की ओर से हुई है, तो कंपनी इसे फिक्स कर देगी.

ऐसे मामले पहले भी आ चुके हैं सामने

ई-कॉमर्स साइट्स से हेडफोन की जगह टूथपेस्ट की डिलीवरी, या इस तरह की गलत प्रोडक्ट की डिलीवरी का यह कोई पहला मौका नहीं है. इससे पहले एक शख्स ने अमेजन से महंगा मैकबुक खरीदा था, लेकिन बॉक्स से उसे हेडफोन मिला. कुछ समय पहले फ्लिपकार्ट पर भी ऐसा ही हुआ था, जब एक शख्स ने 1 लाख रुपये का सोनी टीवी खरीदा था, लेकिन डिलीवरी में उसे दूसरे ब्रांड का टीवी मिल गया था.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel