27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amazon Prime Day से पहले एक्टिव हुए स्कैमर्स, अमेजन जैसी दिखने वाली फर्जी वेबसाइट से कर रहें फ्रॉड

Amazon Prime Day 2025 की शुरुआत 12 जुलाई से होने जा रही है. सेल के शुरू होने से पहले सिर्फ जून 2025 में 1,000 से अधिक नई और फर्जी वेबसाइटें रजिस्टर हुई है. इनका डिजाइन और लेआउट हूबहू Amazon जैसा दिखता है. इनमें से करीब 87% साइट्स को संदिग्ध या पूरी तरह नकली माना गया है.

Amazon Prime Day 2025 की शुरुआत 12 जुलाई से होने जा रही है. सेल के दौरान ग्राहकों को अलग अलग सामानों पर भरी डिस्काउंट्स और लाइटनिंग डील्स का फायदा मिलने वाला है. लेकिन इस सेल के लिए सिर्फ ग्राहक ही नहीं बल्कि साइबर अपराधी भी पूरी तरह एक्टिव हो गए हैं. साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि जैसे ही बड़ी संख्या में लोग Amazon पर शॉपिंग करना शुरू करते हैं उसी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी तेजी से बढ़ने लगते हैं. आइए आपको बताते है सेल के दौरान हैकर्स किन-किन पैतरों के जरिए ग्राहकों को चुना लगाने का काम करते हैं. 

1000 से ज्यादा रजिस्टर्ड हुई फर्जी वेबसाइट

Check Point Research की रिपोर्ट के अनुसार, केवल जून 2025 के महीने में 1,000 से अधिक नई वेबसाइट्स रजिस्टर्ड हुई. यह वेबसाइट्स बिलकुल Amazon के जैसा ही देखने में लगता है. इनमें से लगभग 87% साइट्स को संदिग्ध या पूरी तरह फर्जी करार दिया गया है. ये फेक वेबसाइट्स आमतौर पर Amazon के नाम में हल्की स्पेलिंग गड़बड़ी या .top, .online जैसे नॉर्मल डोमेन एंडिंग के साथ बनाई जाती हैं ताकि यूजर्स इन्हें असली समझ लें और इनके जरिए उनकी पर्सनल जानकारी और पैसों की चोरी की जा सके.

ऐसे पहचाने फर्जी वेबसाइट्स

फर्जी वेबसाइट्स को इस तरह बनाया जाता ताकि वो बिलकुल असली लगे. अक्सर इन फर्जी वेबसाइट पहचानना थोड़ा मुशील हो जाता है. लेकिन कुछ बातों का ध्यान रख आप इसे आप पहचान सकते हैं. उदाहरण के लिए, असली Amazon वेबसाइट का लिंक हमेशा “https://www.amazon.in” रहेगा. इसके उलट, नकली साइट्स अक्सर ऐसे URLs का इस्तेमाल करती हैं जो असली साइट जैसे दिखते हैं, जैसे: “amaz0n-sale.com”, “amazondeals.xyz” या “amazon-offers.in”. ऐसे लिंक भ्रमित करने के लिए बनाए जाते हैं. इसलिए कोई भी लिंक पर क्लिक करने से पहले URL को ध्यान से चेक कर लें.

Amazon Prime Day: कैसे रखें खुद को सेफ

  • खरीदारी के लिए केवल Amazon की ऑफिसियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप का ही इस्तेमाल करें.
  • यदि किसी ईमेल में आपके अकाउंट में बदलाव करने या रिफंड मांगने की बात कही जाए तो उस पर बिना जांचे भरोसा न करें.
  • कोई भी सस्ते ऑफर्स के झांसे में न आएं.
  • अपने Amazon अकाउंट में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग करें ताकि सेफ्टी बानी रहे.
  • अपने ब्राउजर और डिवाइस को हमेशा लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखें.

40 मिनट के अंदर Flipkart दे जाएगा पुराने फोन के बदले नया स्मार्टफोन, जानें कैसे काम करेगी नई सर्विस

60 हजार से कम में मिलेगा iPhone 16, तगड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ शुरू हो रहा Flipkart GOAT सेल

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel