Apple Products Offer: Apple ने भारतीय छात्रों के लिए ‘Back to School’ ऑफर की घोषणा कर दी है, जो 17 जून 2025 से लाइव हो चुका है. इस स्कीम के तहत छात्र और शिक्षक iPad और Mac की खरीद पर आकर्षक छूट और मुफ़्त AirPods जैसी सुविधाएं हासिल कर सकते हैं.
Apple के आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह ऑफर सीमित समय के लिए है और केवल उन छात्रों पर लागू होगा जो ऐपल इंडिया एजुकेशन स्टोर से खरीदारी करेंगे.
कौन-कौन से प्रोडक्ट्स पर मिल रही है डील?
Mac Book Air M2 / M3: खरीदने पर मिल रहे हैं फ्री AirPods, साथ ही 10-15% तक की छूट
iPad Air M3 और iPad (11th Gen): अब पहले से कम कीमत पर उपलब्ध हैं
iPad Air M3 की शुरुआती कीमत ₹56,900 से है, जबकि नया iPad ₹32,900 से शुरू हो रहा है.
कहां से खरीद सकते हैं?
ये ऑफर ऐपल इंडिया एजुकेशन स्टोर पर उपलब्ध है. ग्राहक यूनिवर्सिटी या कॉलेज का वैध ID कार्ड देकर इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं.
छात्रों के लिए सुनहरा मौका
मुफ्त AirPods के साथ-साथ स्टूडेंट्स को Apple Pencil, Magic Keyboard और अन्य एक्सेसरीज पर भी अतिरिक्त छूट मिल रही है.
खास बात क्या है?
Apple का यह ऑफर न केवल तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देता है बल्कि छात्रों को एक प्रीमियम डिवाइस इकोसिस्टम में किफायती प्रवेश का मौका भी देता है.
Apple ने शुरू किया तगड़ा प्रोग्राम, फ्री में मरम्मत करेगा यह डिवाइस, जानें कैसे उठाए फायदा
iPhone 16 बना सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन, टॉप 10 में Apple और Samsung के अलावा यह ब्रांड भी शामिल