Apple Devices Risk Alert: भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम) ने Apple डिवाइस उपयोगकर्ताओं के लिए एक अहम चेतावनी जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार, Apple के कई प्रोडक्ट्स में सुरक्षा से जुड़ी गंभीर कमजोरियां पाई गई हैं, जिनका फायदा साइबर हमलावर आपकी निजी जानकारी चुराने या डिवाइस को हैक करने के लिए उठा सकते हैं.
किन डिवाइसेज को है सबसे ज्यादा खतरा?
CERT-In ने बताया है कि जिन यूजर्स के पास iPhone, iPad, MacBook, Safari Browser, Apple TV, Vision Pro और Xcode जैसे Apple प्रोडक्ट्स के पुराने वर्जन हैं, उन्हें सबसे ज्यादा खतरा है.
खासतौर पर ये वर्जन प्रभावित हो सकते हैं:
iOS 18.4 से पहले के वर्जन
macOS Sequoia 15.4 से पहले के वर्जन
Safari 18.4 से पहले के ब्राउज़र वर्जन
tvOS, iPadOS, visionOS और Xcode के पुराने वर्जन
यह भी पढ़ें: Google चुपके से सुन रहा है आपकी सभी प्राइवेट बातें, तुरंत करें यह सेटिंग्स बंद वरना लीक हो जाएंगे सारे सीक्रेट्स
क्या हो सकता है असर?
इन कमजोरियों का फायदा उठाकर हैकर्स:
डिवाइस का रिमोट एक्सेस पा सकते हैं
निजी डेटा, फोटोज़, मैसेज और बैंकिंग डीटेल्स चुरा सकते हैं
सिस्टम को पूरी तरह ब्लॉक या कंट्रोल कर सकते हैं
सुरक्षित कैसे रहें? जानें आसान तरीका
CERT-In ने सभी Apple यूजर्स को सलाह दी है कि वे अपने डिवाइस को तुरंत लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें.
ऐसे करें अपडेट:
सेटिंग्स में जाएं
“Software Update” विकल्प पर टैप करें
नया अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल करें
Apple ने इन सभी कमजोरियों को दूर करने के लिए सिक्योरिटी पैच जारी कर दिया है, जिससे आपका डिवाइस सुरक्षित रहेगा.
यदि आप Apple डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, तो इस चेतावनी को हल्के में न लें. समय रहते अपडेट करना ही आपकी डिवाइस और डेटा को साइबर खतरों से बचाने का सबसे आसान उपाय है.
यह भी पढ़ें: YouTube वीडियो देखते समय बार-बार परेशान करते हैं Ads? बिना एक रुपये खर्च किए जानें कैसे पाएं इनसे छुटकारा