23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2007 से अब तक कितने iPhones बेच चुका है Apple? Tim Cook ने खुद बताया आंकड़ा, सुनकर दंग रह जाएंगे आप

Apple iphones: Apple ने 2007 में iPhone लॉन्च करने के बाद से अब तक 3 अरब से अधिक iPhone की बिक्री का रिकॉर्ड बना लिया है. यह ऐतिहासिक उपलब्धि कंपनी के CEO टिम कुक ने तीसरी तिमाही की ताजा कमाई रिपोर्ट के दौरान आधिकारिक रूप से पुष्टि की है.

iPhone: आज के समय में iPhone का क्रेज किसी से छिपा नहीं है. आज के समय में बाड़े-बड़े सेलिब्रिटीयों से लेकर आम आदमियों के हाथ में iPhone दिख जाता है. किसी कड़ी में Apple ने अपनी सफलता की कहानी में एक और अहम अध्याय जोड़ा है. कंपनी के सीईओ टिम कुक ने Q3 2025 की अर्निंग्स कॉल के दौरान यह जानकारी दी कि Apple अब तक 3 अरब iPhones की बिक्री का आंकड़ा पार कर चुका है. उन्होंने कहा, “हमने हाल ही में एक बड़ा माइलस्टोन पार किया है. 2007 में लॉन्च के बाद अब तक हमने 3 अरब iPhone शिप कर दिया है.”

मोबाइल फोन इंडस्ट्री की जान है iPhone

आपको बता दें की Apple ने 2007 में अपना पहला iPhone बाजार में उतारा था. iPhone के आने से मोबाइल फोन इंडस्ट्री की तस्वीर ही बदल गयी. उस समय से लेकर आज तक iPhone महज एक गैजेट नहीं रहा, बल्कि तकनीकी बदलाव की मिसाल भी बना है. बाजार में भले ही कितनी भी कंपीटीटर्स हो, लेकिन यह आंकड़े दर्शाते हैं कि iPhone की लोकप्रियता आज भी उतनी ही मजबूत बनी हुई है.

1 अरब से 3 अरब iPhones तक का सफर

साल 2016 में Apple ने 1 अरब iPhones की बिक्री का आंकड़ा पार किया था. हालांकि कंपनी ने 2 अरब iPhones बिकने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी लेकिन कई रिपोर्ट्स के अनुसार यह माइलस्टोन 2021 के करीब हासिल गया था. अब 2025 में, यानी महज चार साल के भीतर, Apple ने 3 अरब iPhones की बिक्री का ऐतिहासिक मुकाम भी पार कर लिया है.

क्यों हैं iPhone इतने पॉपुलर?

  • iOS ऑपरेटिंग सिस्टम जो समय-समय पर अपडेट होता रहता है.
  • App Store, iCloud और AppleCare जैसी सुविधाएं.
  • Apple का भरोसेमंद हार्डवेयर और प्रीमियम ब्रांड वैल्यू.

अब AI युग की ओर कदम

Apple ने अपने डिवाइसेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को तेजी से अपनाना शुरू कर दिया है. इसके बावजूद, कंपनी के पूरे इकोसिस्टम का केंद्र बिंदु आज भी iPhone ही बना हुआ है. इसका प्रमाण Apple द्वारा 3 अरब से अधिक iPhone की शिपिंग बताती है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी भारत में सबसे अमीर, AI से पूछा- पाकिस्तान नेपाल बांग्लादेश और श्रीलंका में सबसे दौलतमंद कौन? मिला ऐसा जवाब

यह भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival Sale में मची है लूट! iPhone 16 हो या Galaxy S24, सब मिल रहे कौड़ियों के भाव

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel