23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुढ़ापे का सबसे बड़ा सहारा है ये सरकारी स्कीम, 8 करोड़ भारतीयों की बनी पहली पसंद, ऐसे करें ऑनलाइन एनरोल

Atal Pension Yojana: केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना लोगों के बुढ़ापे का मजबूत सहारा बन रहा है. इस योजना में अब तक 8 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं. केंद्र सरकार की इस योजना से जुडने के बाद ग्राहक को एक तय सीमा तक निवेश करना होता है. जिसके बाद ग्राहक को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 1000 रुपये से 5000 रुपये तक मंथली पेंशन दी जाती है.

Atal Pension Yojana: भविष्य सुरक्षित रखने के लिए कई तरह की स्कीम से जुड़ते हैं और उसमें निवेश करते हैं. ऐसे में केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) उनमें से एक है. केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना आज देश के करोड़ों लोगों के लिए बुढ़ापे की सबसे मजबूत आर्थिक ढाल बन चुकी है. अब तक देश के 8 करोड़ लोग इस योजना से जुड़ चुके हैं. जिसे खास उपलब्धि मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें: UPI New Rules: गूगलपे, फोनपे और पेटीएम यूजर्स ध्यान दें! 1 अगस्त से लागू होंगे यूपीआई के ये 5 नए नियम

क्या है अटल पेंशन योजना?

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई 2015 को लॉन्च किया था. जिसे लागू 1 जून 2015 से किया गया था. इस योजना का उद्देश्य गरीब और असंगठित क्षेत्र के कामगारों को रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा देना है. ऐसे में कोई भी 18 से 40 उम्र के भारतीय नागरिक इस योजना में शामिल हो सकते हैं. इस योजना से जुडने के बाद एक तय उम्र तक निवेशक को अंशदान करना होता है. फिर निवेशक के रिटायरमेंट के बाद यानी 60 साल की उम्र के बाद उन्हें 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की मंथली पेंशन दी जाती है.

अटल पेंशन योजना देती है ‘सम्पूर्ण सुरक्षा कवच’

किसी भी व्यक्ति और उसके परिवार को बुढ़ापे में एक संपूर्ण सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए इस योजना को तैयार किया गया है. इस योजना से जुडने वाले ग्राहक को 60 साल की उम्र के बाद से 1000 रुपये से 5000 रुपये तक मासिक पेंशन दी जाती है. यह पेंशन जीवन भर चलती है. वहीं, ग्राहक की मृत्य के बाद पेंशन उसके जीवनसाथी को मिलते रहती है. इतना ही नहीं, जीवनसाथी की भ मृत्यु होने के बाद एक एकत्रित राशि परिवार से नामांकित व्यक्ति को लौटा दी जाती है. जिससे परिवार को आर्थिक सहारा मिलते रहता है और आय में कमी भी नहीं होती है. ऐसे में यह योजना न सिर्फ बुढ़ापे का सहारा है बल्कि असमय मृत्यु के बाद उसके परिवार के आर्थिक स्थिति में सहारा बनती है.

कौन-कौन ले सकता है अटल पेंशन योजना का लाभ

केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना का लाभ वही ले सकते हैं, जो टैक्स नहीं भरते हैं. इस योजना से 18 से 40 वर्ष के आयु वाले कोई भी नागरिक जुड़ सकते हैं. योजना से जुडने वाले ग्राहक कम पैसे से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. अपनी सुविधा अनुसार ग्राहक हर महीने, तीन महीने या 6 महीने में अंशदान कर सकते हैं. लेकिन ग्राहक को 20 साल तक नियमित अंशदान करना पड़ेगा. यह योजना उन लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी है, जो किसी भी स्थाई रोजगार या पेंशन से नहीं जुड़े हैं. साथ ही जिनके पास बुढ़ापे के लिए कोई भी मजबूत साधन नहीं है.

कैसे कर सकते हैं अटल पेंशन योजना में रजिस्‍ट्रेशन?

इस योजना से जुडने के लिए एक बैंक खाता होना जरूरी है. साथ ही बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हो. आधार से लिंक मोबाइल नंबर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स आपसे मांगे जाएंगे. इसके बाद, हर महीने, 3 महीने या 6 महीने में खाते से ऑटोमेटिकली एक तय राशि काटने के लिए ऑटो-डेबिट सेट किया जाएगा. आप बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस से द्वारा भी इस योजना से जुड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: UPI Transactions: अब फ्री नहीं रहेगा यूपीआई, अठन्नी-चवन्नी के ट्रांजेक्शन पर भी लगेगा चार्ज

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: 2 अगस्त को जारी होगी पीएम किसान की 20वीं किस्त! जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel