24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सबसे बुजुर्ग नवजात! 30 साल पहले फ्रीज किये गए भ्रूण से जन्मा बच्चा

Baby Born from a 30 year Old Frozen Embryo: अमेरिका में 30 साल से पहले फ्रीज किए गए भ्रूण से एक बच्चे ने जन्म लिया है. जिससे वह दुनिया के सबसे पुराने भ्रूण से जन्म लेने वाला पहला बच्चा बन गया है. दरअसल, अमेरिका की लिंडा आर्चर्ड ने 1994 में IVF तकनीक की मदद से चार भ्रूण बनाए थे. इन चार भ्रण में से एक से उन्हें एक बेटी भी है, बाकी के तीन भ्रूण को उन्होंने स्टोरेज में छोड़ दिया था. जिससे अब एक बच्चे का जन्म हुआ है.

Baby Born from a 30 year Old Frozen Embryo: क्या आपने कभी सुना है कि कोई बच्चा जन्म लेते ही 30 की उम्र का हो गया हो. नहीं न? पर ये हकीकत है. मेडिकल साइंस ने एक ऐसा ही चमत्कार कर दिखाया है. अमेरिका में एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया है जिसकी उम्र 30 साल की है. आपको शायद यकीन नहीं होगा पर ये सच है. इस बच्चे का नाम थाडियस डेनियल पियर्स है. इसका जन्म 26 जुलाई को हुआ है. दरअसल, जन्म लेने वाला बच्चा थाडियस डेनियल पियर्स 30 साल से पहले यानी 1994 में फ्रीज किए गए भ्रूण से विकसित हुआ है. जिससे वह’सबसे पुराने भ्रूण’ से जन्मा दुनिया का पहला बच्चा बन गया है. इस बारे में जानिए विस्तार से.

यह भी पढ़ें: World Wide Web Day 2025: 36 साल का हुआ WWW, जानिए क्यों मनाया जाता है यह दिन और इससे जुड़े रोचक किस्से

1994 में तैयार किए गए भ्रूण

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में 1994 में एक भ्रूण फ्रीज किया गया था. जिसे ओहियो के रहने वाले लिंडसे पियर्स और टिम पियर्स नाम के दंपत्ति ने इस भ्रूण को गोद लिया था. मां लिंडसे पियर्स ने इस बारे में बताया कि यह उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है. उन्होंने बताया कि, वह और उनके पति सात साल से बच्चा पैदा करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने 30 साल पहले फ्रिज किये गए भ्रूण को अपनाने का फैसला किया. बच्चे के जन्म के दौरान उन्हें थोड़ी परेशानी हुई. लेकिन वह और उनका बच्चा दोनों स्वस्थ है.

1994 में IVF तकनीक से

बता दें कि, 30 साल पहले फ्रीज किए गए इस भ्रूण की असली मां लिंडा आर्चर्ड हैं. 1994 में IVF तकनीक से लिंडा आर्चर्ड ने भ्रूण बनवाए थे. जिनमें से एक थाडियस भी है. उस दौरान लिंडा आर्चर्ड के गर्भ में एक भ्रण को प्रत्यारोपित किया गया, जिसमें से एक बच्ची का जन्म हुआ. बाकि 3 भ्रणों को लिंडा ने क्रायोप्रिजर्व करके फ्रीज करवा दिया यह सोच कर कि वे इनका इस्तेनाल भविष्य में करेंगी. लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया. ऐसे में मेनोपॉज के बाद उन्होंने तय किया कि अपने भ्रूणों को वह किसी अपने को देंगी, ताकि उन्हें पता रहे कि उनके बच्चे कहां और किनके साथ पल-बढ़ रहे हैं.

ईसाई एजेंसी को लिंडा ने सौंपा भ्रूण

जिसके बाद लिंडा आर्चर्ड ने एम्ब्रायो अडॉप्शन के बारे में जानकारी जुटाई, जो अमेरिका में विशेष रूप से कुछ धार्मिक संस्थानों द्वारा संचालित प्रक्रिया है. हालांकि, कई संस्थानों ने भ्रूण की पुरानी स्थिति के कारण उसे स्वीकार करने से मना कर दिया. भ्रूण को स्टोर करने के लिए लिंडा आर्चर्ड ने हजारों डॉलर खर्च किये. लेकिन बाद में लिंडा को भ्रूण गोद लेने वाली नाइटलाइट क्रिश्चियन एडॉप्शन ईसाई एजेंसी मिली. यह एजेंसी स्नोफ्लेक्स प्रोग्राम चलाती है. इस एजेंसी ने लिंडा के इन भ्रूणों को स्वीकार कर लिया. साल 2022 में लिंडा ने अपने पुराने डॉक्टरों से मेडिकल रिकॉर्ड इकट्ठा किए और आखिरकार यह भ्रूण साल 2024 में लिंडसे और टिम को सौंपा दिया गया और थाडियस का जन्म हुआ. वहीं, लिंडा आर्चर्ड के गर्भ से जन्मी बच्ची यानी की थाडियस की जैविक बहन की उम्र अभी 30 साल की है. उसकी अभी खुद की 10 साल की बेटी भी है.

एक नया विश्व रिकॉर्ड

30 साल पहले से फ्रीज किये गए भ्रूण ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. क्योंकि, यह ऐसा भ्रूण है जिसे लंबे समय तक फ्रीज करने के बाद भी बच्चे ने सफलतापूर्वक जन्म ले लिया है. वहीं, इसी तरह का रिकॉर्ड एक जुड़वां बच्चों की थी. जिन्हें 1992 में फ्रीज किया गया था और 2022 में बच्चों ने जन्म लिया था.

यह भी पढ़ें: UPI New Rules: अब बैलेंस चेक भी लिमिट में! ऑटो पेमेंट पर भी लगा नया ब्रेक, जानिए यूपीआई के नए नियम

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel