Babydoll Archi Viral Story | Who Is Real Archita Phukan: ये तस्वीरें AI से बनी हैं, फेक हैं – सबसे पहले तो ये बता दें कि ऊपर जो तस्वीरें आप देख रहे हैं, वो फेक हैं. अब आते हैं मुद्दे पर. असम की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन (Archita Phukan), जिन्हें लोग बेबीडॉल आर्ची (Babydoll Archi) के नाम से जानते हैं, इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं. उनकी वायरल रील ‘Dame Un Grrr’ ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. लेकिन इस चमक के पीछे एक दर्दनाक सच्चाई छिपी है.

फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
अर्चिता की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए, जिनमें उन्हें अमेरिकी एडल्ट स्टार के साथ देखा गया. इससे उनके करियर को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई गईं. लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि ये सब एक गहरी साजिश का हिस्सा था.

एआई टूल्स से मॉर्फ कर दी तस्वीरें
दरअसल, अर्चिता के पूर्व प्रेमी प्रतीम बोरा ने उनके साथ बदला लेने के लिए उनकी तस्वीरों को एआई टूल्स की मदद से मॉर्फ कर दिया और उन्हें अश्लील सामग्री में बदलकर इंटरनेट पर फैला दिया. इस साइबर अपराध से अर्चिता की छवि को गहरा नुकसान पहुंचा.

डिजिटल प्राइवेसी को लेकर गंभीर सवाल
डिब्रूगढ़ पुलिस ने प्रतीम को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. इस घटना ने साइबर सुरक्षा और डिजिटल निजता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

तकनीक का गलत इस्तेमाल
अर्चिता ने साहस दिखाते हुए इस मामले में आवाज उठाई और अन्य महिलाओं को भी जागरूक किया. उनकी कहानी आज के डिजिटल युग में एक चेतावनी है कि कैसे तकनीक का गलत इस्तेमाल किसी की जिंदगी बदल सकता है.
अब रील बनाने पर सरकार देगी पैसा, कॉन्टेस्ट में भाग लीजिए और पाइए 15,000 जीतने का मौका