Jio Recharge Plan With OTT Under Rs 500: अपने मोबाइल के लिए यदि आप एक ऐसा रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं जो बजट में हो और बेहतरीन सुविधाओं से लैस हो, तो Jio के ₹500 से कम वाले प्रीपेड प्लान्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं. इन प्लान्स में डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 5G ऐक्सेस और OTT प्लैटफॉर्म की सदस्यता जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
₹209 और ₹249 के प्लान्स उन यूजर्स के लिए हैं, जिन्हें बेसिक इंटरनेट ऐक्सेस की जरूरत होती है. ₹209 में 1GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड कॉल और JioTV व JioCloud की सुविधा 22 दिनों के लिए मिलती है, जबकि ₹249 में यही लाभ 28 दिनों तक चलते हैं.
अगर आपको थोड़ा ज्यादा डेटा चाहिए, तो ₹299 का प्लान फायदेमंद साबित हो सकता है. इसमें 1.5GB/दिन डेटा, कॉलिंग और 90 दिनों का JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. इसी श्रेणी में ₹329 का प्लान भी है, जो म्यूजिक प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए 90 दिनों का JioSaavn Pro देता है.
OTT चाहने वालों के लिए ₹349 और ₹445 के प्लान्स खास हैं. ₹349 प्लान में 2GB/दिन डेटा और JioHotstar की सदस्यता मिलती है जबकि ₹445 प्लान में SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+ और FanCode जैसे प्लैटफॉर्म शामिल हैं.
जिन्हें भारी डेटा की जरूरत होती है, उनके लिए ₹399 प्लान बेस्ट है, जिसमें प्रतिदिन 2.5GB डेटा मिलता है. स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए भी ये प्लान आदर्श हैं.
बोनस: यदि आपका प्लान 2GB प्रतिदिन या उससे अधिक डेटा देता है, तो आपको Jio True 5G की असीमित सुविधा भी मिलती है.
इससे स्पष्ट है कि ₹445 वाला प्लान अधिकतम OTT ऐक्सेस और डेटा सुविधाओं के साथ सबसे अधिक वैल्यू ऑफर करता है.
₹12 डेली खर्च पर लें Prime का मजा, मुकेश अंबानी की कंपनी दे रही बढ़िया ऑफर
Jio-Airtel की तरह BSNL ने भी चली अपनी चाल, इस सस्ते प्रीपेड प्लान में कर दिया बड़ा बदलाव