23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BGMI 3.8 Update: एंड्रॉयड यूजर्स के लिए डाउनलोड लिंक जारी, जानिए नया क्या है

BGMI 3.8 Update: बीजीएमआई अपडेट अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. जानिए इस नए वर्जन में क्या-क्या बदला है, कैसे डाउनलोड करें और किन फीचर्स को मिलेगा नया अपग्रेड.

BGMI (Battlegrounds Mobile India) के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. लंबे इंतजार के बाद बीजीएमआई 3.8 अपडेट (BGMI 3.8 Update) अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. इस नए वर्जन में गेमप्ले को और मजेदार बनाने के लिए कई फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें PvE मोड, नई थीम्स और बेहतर ग्राफिक्स शामिल हैं.

BGMI 3.8 अपडेट में क्या है खास? (BGMI 3.8 Update New Features)

  1. PvE Mode (नया मोड): अब खिलाड़ी AI दुश्मनों से भी मुकाबला कर सकते हैं.
  2. नए मैप्स और थीम्स: क्लासिक मैप्स में नई थीम्स जोड़ी गई हैं.
  3. ग्लाइडर, टेलीपोर्टर जैसी नई तकनीकें: खिलाड़ियों को अब और मजेदार मूवमेंट विकल्प मिलेंगे.
  4. बेहतर बग फिक्स और परफॉर्मेंस: गेम स्मूथ हो गया है और लैग कम हुआ है.

कैसे डाउनलोड करें BGMI 3.8 अपडेट? (How To Download BGMI 3.8 Update)

  • स्टेप 1: Play Store खोलें
  • स्टेप 2: “BGMI” सर्च करें
  • स्टेप 3: “Update” पर टैप करें
  • स्टेप 4: डाउनलोड पूरा होते ही गेम ओपन करें और नया कंटेंट एन्जॉय करें

👉 यहां क्लिक करें डाउनलोड लिंक के लिए

कौन डाउनलोड कर सकता है?

फिलहाल यह अपडेट केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया गया है. iOS यूज़र्स के लिए अपडेट जल्द आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: PUBG Mobile 3.7 अपडेट: गोल्डन डायनेस्टी मोड के साथ गेम में आया नया रोमांच, यहां से करें डाउनलोड

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता फैक्ट्री की छत पर गोल-गोल घूमती इस चीज का राज! जानिए क्यों जरूरी है इसका होना

यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel