22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WAVES 2025 में मुकेश अंबानी का दावा- AI, कंटेंट और टेक्नोलॉजी के दम पर मनोरंजन की दुनिया पर राज करेगा भारत

WAVES 2025 में मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत कंटेंट, AI टेक्नोलॉजी और बड़ी जनसंख्या के दम पर ग्लोबल एंटरटेनमेंट हब बनेगा. जानिए उन्होंने क्या कहा 5G, 6G और जियोहॉट के बारे में.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि भारत के पास मीडिया और मनोरंजन का वैश्विक केंद्र बनने की पूरी क्षमता है. WAVES 2025 (World Audio Visual and Entertainment Summit) में बोलते हुए अंबानी ने कहा कि भारत का कंटेंट, जनसंख्या और एडवांस टेक्नोलॉजी मिलकर उसे ग्लोबल स्टेज पर एंटरटेनमेंट लीडर बना सकते हैं.

“AI कर रहा है वो काम, जो 100 साल पहले साइलेंट कैमरा ने शुरू किया था”

मुकेश अंबानी ने कहा, “AI आज मनोरंजन के लिए वही कर रहा है, जो 100 साल पहले साइलेंट कैमरा ने किया था- लेकिन यह बदलाव लाखों गुना तेज और प्रभावी है.” उन्होंने भारत की 5,000 साल पुरानी कहानियों की परंपरा और 1.4 अरब की जनसंख्या को देश की सबसे बड़ी ताकत बताया.

“भारत में 1.2 बिलियन स्क्रीन, हर कोई दर्शक भी है और क्रिएटर भी”

अंबानी ने बताया कि भारत के 1.2 अरब मोबाइल उपभोक्ता अब सिर्फ कंटेंट उपभोक्ता नहीं, बल्कि एक डिजिटल क्रांति के एक्टिव हिस्सेदार हैं. जियो द्वारा सस्ता और हाई-स्पीड इंटरनेट देने के बाद भारत की मनोरंजन क्षमता कई गुना बढ़ी है.

“हमने जो 5G इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया है, उसे अब 6G तक ले जाने की तैयारी है.” – अंबानी

जियोहॉट, डिज्नी साझेदारी और IP स्ट्रीमिंग में क्रांति

जियोहॉट: ग्लोबल टैलेंट के लिए लॉन्च किया गया नया प्लैटफॉर्म

डिज्नी के साथ साझेदारी: डिजिटल स्टोरीटेलिंग के नये युग की शुरुआत

IP स्ट्रीमिंग में क्रांति: इंटरैक्टिव, इमर्सिव और बहुभाषी अनुभव अब भारत में भी ग्लोबल स्तर पर.

अंबानी ने कहा, “हमने दर्शकों की संख्या, स्ट्रीमिंग क्वाॅलिटी और अनुभव के मामले में वैश्विक दिग्गजों की बराबरी ही नहीं, बल्कि कई मामलों में उन्हें पीछे छोड़ा है.”

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel