Bigg Boss 19 HABUBU AI Doll: सलमान खान (Salman Khan) की होस्टिंग वाला पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) इस बार एक ऐतिहासिक मोड़ लेने जा रहा है. खबरों के मुताबिक, इस सीजन में पहली बार एक एआई डॉल (AI Doll) यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस रोबोट डॉल को कंटेस्टेंट के रूप में शामिल किया जाएगा. इस डॉल का नाम है हबूबू (HABUBU), जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की पहली इंटरएक्टिव एआई डॉल मानी जा रही है.
हिंदी सहित सात भाषाओं में कर सकती है बातचीत
हबूबू को इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर कल्चरल मैनेजमेंट (IFCM) ने डेवलप किया है और यह डॉल पहले से ही सोशल मीडिया पर अपनी इंसीनी खूबियों और बातचीत की क्षमता की वजह से वायरल हो चुकी है. यह डॉल हिंदी सहित सात भाषाओं में बातचीत कर सकती है. इसके अलावा, इसमें इमोशनल इंटेलिजेंस यानी भावनात्मक समझ की भी क्षमता है, जिससे यह इंसानों की तरह रिएक्ट कर सकती है.
Apple और Meta की नजर Perplexity AI पर क्यों? जानिए इस AI स्टार्टअप में क्या है खास
Bigg Boss 16 कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक से कनेक्शन
रिपोर्ट्स के अनुसार, हबूबू को बिग बॉस के माहौल के अनुसार स्पेशली रीप्रोग्राम किया गया है, ताकि वह अन्य मानवीय प्रतियोगियों के साथ तालमेल बिठा सके और शो में मनोरंजन का स्तर बनायेरखे. दिलचस्प बात यह है कि हबूबू को वही एजेंसी मैनेज कर रही है जिसने बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के लोकप्रिय कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) को भी मैनेज किया था.
‘रेट्रो थीम विद ए फ्यूचरिस्टिक ट्विस्ट’
इस कदम को रियलिटी टीवी के इतिहास में एक क्रांतिकारी बदलाव माना जा रहा है, जहां तकनीक और मनोरंजन का अनोखा संगम देखने को मिलेगा. शो के निर्माता इसे ‘रेट्रो थीम विद ए फ्यूचरिस्टिक ट्विस्ट’ के रूप में पेश कर रहे हैं, जिससे दर्शकों को पुराने सीजन्स की यादें भी ताजा होंगी और नयी तकनीक का रोमांच भी मिलेगा.
अब देखना यह होगा कि क्या हबूबू दर्शकों का दिल जीत पाएगी और क्या वह इंसानी प्रतियोगियों के साथ तालमेल बिठाकर शो में टिक पाएगी.
ChatGPT से पाएं ड्रीम जॉब: रिज्यूमे बनाने से लेकर बेहतर सैलरी तक 8 शानदार तरीके
AI में भी है दिल! बबलू बंदर के व्लॉग्स में छिपा इमोशन और मजा, सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल