Bihar Ajooba Ghar WATCH VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया में हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता है. फिलहाल एक अनोखी संरचना का वीडियो वायरल हाे रहा है. यह है तो एक इमारत, जो इतनी पतली है कि साइड से देखने पर एक दीवार जैसी लगती है, लेकिन जब आप सामने से देखते हैं तो पता चलता है कि यह एक पांच मंजिला इमारत है.
बिहार के खगड़िया जिले में बनी यह इमारत देखकर हर कोई हैरान है. इस अनोखी संरचना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे ‘बिहार की ग्रेट वॉल ऑफ चाइना’ भी कहकर संबोधित कर रहे हैं.
इस इमारत की चौड़ाई महज 5 फीट बताई जा रही है, और इसे दो मकानों के बीच में खड़ा किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह इमारत खेतों के बीचोंबीच बनी है और इसकी बनावट इतनी संकरी है कि एक बच्चा भी अपने दोनों हाथ फैलाकर इसकी दीवारों को छू सकता है.
”हम हैं बिहारी, थोड़ा लिम्मिट में रहिएगा…”, वर्दी में महिला सिपाही का वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: हाथियों का ‘वॉटर पार्क’, नदी में अठखेलियां करते गजराज, आवाज से मोह लिया सबका मन
मजेदार प्रतिक्रियाएं
यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसे ‘बर्फ खलीफा’ कह रहा है तो कोई ‘नीओम सिटी की दीवार’ बता रहा है. एक यूजर ने लिखा, “एक रूम में बस एक आदमी ही सोएगा, झगड़े की कोई बात नहीं.” वहीं, कुछ लोग इसे इंजीनियरिंग का चमत्कार मान रहे हैं और कह रहे हैं कि इस घर को बनाने वाले व्यक्ति को सिविल इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग देनी चाहिए.
हालांकि, इस इमारत के पीछे की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं है. कुछ लोग इसे जमीन विवाद से जुड़ा मामला मान रहे हैं, तो कुछ इसे रचनात्मकता की मिसाल बता रहे हैं. इस तरह की अनोखी संरचनाएं न केवल लोगों को चौंकाती हैं, बल्कि यह भी दिखाती हैं कि सीमित संसाधनों में भी कैसे इनोवेशन का काम किया जा सकता है.