24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार-झारखंड में Jio फिर बना किंग, मई में जोड़े 03.28 लाख से ज्यादा नए यूजर्स, BSNL को लगा झटका

Jio ने मई में एक बार फिर बिहार-झारखंड टेल्कम सर्किल में 03.28 लाख से ज्यादा नए ग्राहक नेटवर्क से जोड़ लिए हैं. नए यूजर्स की रेस में Airtel और Vodafone-Idea भी बना हुआ है. जबकि BSNL ने अपने कई यूजर्स को खो दिए हैं.

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने टेलिकॉम कंपनियों के मई 2025 के बिहार सर्किल का कंज्यूमर मार्केट शेयर का आंकड़ा जारी कर दिया है. जिसमें पिछले महीने की तरह इस बार भी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी रिलायंस Jio नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए टॉप पर बनी हुई है. वहीं, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को भी बढ़ोत्तरी मिली है जबकि सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल को झटका लगा है. BSNL को एक बार फिर अपने मौजूद ग्राहकों को खोना पड़ा है.

Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, इस प्लान में मुकेश अंबानी दे रहे अनलिमिटेड डेटा के साथ ₹50 कैशबैक, जानें कीमत

Jio बना नंबर वन

TRAI रिपोर्ट के अनुसार, Jio एक बार फिर टॉप पर है. कंपनी ने मई में झारखंड-बिहार टेलीकॉम सर्किल में 03.28 लाख से ज्यादा नए ग्राहकों को जोड़ा है. ऐसे में जियो के पास अब टोटल 04 करोड़ 24 लाख 34 हजार 492 ग्राहक हो गए हैं. जियो की ये बढ़त इंडस्ट्री की कुल बढ़त का 88% है. वहीं, Airtel कि बात करें तो एयरटेल ने भी मई में 20 हजार 870 नए ग्राहक जोड़े हैं. जिससे अब एयरटेल के टोटल 04 करोड़ 09 लाख 88 हजार 643 ग्राहक हो गए हैं. इधर, Vodafone-idea ने भी मई में 49 हजार 347 नए ग्राहक जोड़े हैं. जिससे Vi के अब टोटल 78 लाख 30 हजार 567 ग्राहक हो गए हैं.

BSNL को खोने पड़े यूजर्स

हालांकि, सरकारी कंपनी BSNL को एक बार फिर अपने ग्राहकों को खोना पड़ा है. अप्रैल में BSNL के पास टोटल 57 लाख 52 हजार 352 ग्राहक थे, जो अब घटकर 57 लाख 24 हजार 768 हो गए हैं.

नए यूजर्स की हुई बढ़ोत्तरी

मई महीने की CMS रिपोर्ट के अनुसार, बिहार-झारखंड में टोटल 03 लाख 70 हजार 939 नए यूजर मोबाइल सर्विस से जुड़े हैं. जिससे बिहार सर्किल की टेली डेंसिटी 57.57 फीसदी हो गई है, जो बाकी राज्यों से कम है. हालांकि, 5G फिक्स वायरलेस एक्सेस सेगमेंट में दिल्ली, मुंबई, गुजरात, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों के मुकाबले बिहार-झारखंड सबसे आगे हैं.

Airtel के 365 दिन वाले सबसे किफायती प्रीपेड प्लान्स, सस्ते में निपट जाएगा सालभर का काम

Jio ने दूर की करोड़ों यूजर्स की टेंशन, पेश किए 5 धमाकेदार प्लान्स, कीमत ₹11 से शुरू

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel