boAt Naruto Edition Headphones-Speakers: अगर आपको Anime देखना पसंद हैं और आप खास कर Naruto फैन हैं, तो फिर आपके लिए एक खुशखबरी है. अब आप सस्ते में Naruto Themed हेडफोन और स्पीकर खरीद सकते हैं. क्योंकि, पॉपुलर ऑडियो ब्रांड boAt अपने यूजर्स के लिए नया Anime Edition लेकर आया है. कंपनी ने अपने फेमस Rockerz 460 हेडफोन और Stone 350 Pro स्पीकर के नए लिमिटेड Edition लॉन्च कर दिए हैं, जो सबसे फेमस Anime सीरीज Naruto से प्रेरित है. कंपनी ने इसे खासकर Anime लवर्स और Gen-Z फैनबेस के लिए लॉन्च किया है. ऐसे में दमदार साउंड और स्टाइलिश लुक के साथ boAt का ये नया हेडफोन और स्पीकर सबको काफी पसंद आने वाला है.
सस्ते में घर पर उठाएं थियेटर का मजा! ₹25 हजार से भी कम हुए 55 inch Smart TV, खरीदने का आज आखिरी मौका
बजट में आया boAt Naruto Edition
boAt ने Naruto Series के फेमस कैरेक्टर्स जैसे Naruto, Kakashi और Itachi के थीम में हेडफोन और स्पीकर लॉन्च किया है. कंपनी का यह Special Edition दमदार साउंड और स्टाइलिश लुक के साथ टेक्नोलॉजी का शानदार मिक्स है. सबसे खास बात तो कंपनी ने इनकी कीमत भी Anime लवर्स के बजट में रखी है. दोनों ही प्रोडक्ट्स की कीमत कंपनी ने सिर्फ 17,999 रुपये रखी है. इन्हें आप कंपनी के आधिकारिक साइट या फिर Blinkit से खरीद सकते हैं.
boAt Naruto Edition Headphone Rockerz 460
boAt Rockerz 460 Naruto Edition Headphones में बेहतरीन साउंड क्वालिटी और क्लियर ऑडियो के लिए डुअल 40mm डायनामिक ड्राइवर्स दिया गया है. गेमर्स के लिए खास हेडफोन में 65ms का लो-लेटेंसी BEAST मोड (Low-latency BEAST mode) दिया गया है. साथ ही कॉल पर बात करने के दौरान बैकग्राउंड नॉइस को कम कर क्रिस्टल क्लियर साउंड डिलीवर करने के लिए हेडफोन में ENX™ टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा यह डुअल पेयरिंग को सपोर्ट करता है, जिससे यूजर एक साथ अपने फोन और लैपटॉप के साथ हेडफोन कनेक्ट कर सकते हैं. साथ ही आसानी से स्विच भी कर सकते हैं. वहीं, Rockerz 460 हेडफोन 30 घंटे तक की बैटरी बैकअप देगा. साथ ही लंबे समय के इस्तेमाल के लिए इसमें Soft memory foam इयर कुशन दिया गया है.
boAt Naruto Edition Speaker Stone 350 Pro
boAt Stone 350 Pro Naruto Edition स्पीकर दमदार ऑडियो देता है. कॉम्पैक्ट साइज होने के साथ-साथ हाउस पार्टी वाइब के लिए इसमें RGB लाइट्स दिए गए हैं, जो हर बीट्स के साथ फ्लैश करेगा. क्लियर वोकल्स और पंची बेस के लिए boAt का इस पोर्टेबल स्पीकर में 14W का RMS आउटपुट दिया गया है. इसके अलावा फास्ट कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.3, AUX और TF कार्ड्स सपोर्ट दिया गया है. इसमें 3600mAh की बैटरी दी गई है, जो 12 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे रही है.
मुकेश अंबानी आपके टीवी को बनाएंगे कंप्यूटर, जियो की सस्ती डिवाइस करेगी कमाल
2000 रुपये में आपका डब्बा टीवी बन जाएगा स्मार्ट, अभी है सही मौका