BSNL Recharge Plan: आज के समय में जहां निजी टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं वहीं देश की सरकारी कंपनी BSNL अभी भी अपने यूजर्स को सस्ते दाम में रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है. हाल ही में BSNL ने एक पुराने प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. 5G सर्विस में कंपनी ने अपना कदम बढ़ा दिया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार BSNL सितंबर 2025 में दिल्ली में अपनी 5G सेवा शुरू कर सकता है.
इसी कड़ी में कंपनी ने अपने एक सस्ते प्लान को अपडेट किया है. इस प्लान में अब वैधता (validity), डेटा, कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स को रिवाइज किया गया है. हम जिस प्लान की बात करे रहे है उसकी कीमत 197 रुपये है. आइए इस अपडेटेड प्लान की पूरी जानकारी पर नजर डालते हैं.
BSNL के ₹197 प्लान में बड़ा बदलाव
BSNL के लोकप्रिय ₹197 प्लान में अब पुराने लाभ नहीं मिलेंगे. पहले इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती थी. हालांकि ये फायदे केवल 15 दिनों के लिए थे जबकि प्लान की कुल वैधता 70 दिन की होती थी. कम कीमत में सिम को लंबे समय तक एक्टिव रखने का यह एक बढ़िया प्लान था.
लेकिन अब BSNL ने इस प्लान को बदल दिया है. नए लाभों के तहत यूजर्स को कुल 4GB डेटा, 300 मिनट की वॉयस कॉलिंग और कुल 100 SMS मिलेंगे. इन सभी सुविधाओं की वैधता अब 54 दिनों की होगी.
अब यूजर्स को मिल रहा नया फायदा
हालांकि कंपनी ने भले ही पहले की तुलना में इस प्लान की वैलिडिटी कम कर दी हो लेकिन यह बदलाव यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. ऐसा इसीलिए क्यूंकि प्लान में शामिल सभी बेनिफिट्स अब पूरे 54 दिनों तक मिलेंगे जिससे यूजर्स को पूरा लाभ मिलेगा. एक तरह से देखा जाए तो कंपनी ने कुछ बेनिफिट्स में बदलाव जरूर किया है लेकिन डेटा और वैलेडिटी पहले से बेहतर ऑफर की जा रही है. ऐसे में 197 रुपये में 54 दिनों की वैलेडिटी वाला यह प्लान कई यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी और किफायती बन गया है.
Airtel का धमाका प्लान! 449 के रिचार्ज में दे रहा 17,000 का फायदा, लबालब 5G डेटा और OTT अलग से