प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को पछाड़ने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक नया धांसू ऑफर लॉन्च कर दिया है. यूजर्स को अपनी ओर करने के लिए BSNL ने एक नया सस्ता प्लान लॉन्च कर दिया है. जिसकी कीमत सिर्फ 1 रुपये है. जी हां, सिर्फ 1 रुपये में BSNL अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB हाई-स्पीड डेटा दे रहा है. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का फायदा सिर्फ कुछ घंटों के लिए ही मिलेगा, तो आपको बता दें कि ये फायदा पूरे 30 दिनों तक मिलेगा. तो अगर आप भी इस प्लान का फायदा उठाना चाहते हैं तो फिर इस खबर में जानिए पूरी जानकारी.
यह भी पढ़ें: BSNL का नया 160 दिनों वाला प्लान देख थर-थर कांपे Jio-Airtel, कम दाम में मिल रहे ढेरों फायदे
BSNL का नया प्लान है धांसू
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL 15 अगस्त के मौके पर खास Azadi ka Plan ऑफर लेकर आया है. अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कंपनी इस प्लान की घोषणा की है. BSNL के पोस्ट के अनुसार, इस ऑफर में कंपनी सिर्फ 1 रुपये में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 फ्री SMS दे रही है. डेटा कि बात करें तो इस ऑफर में यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा का फायदा भी दिया जा रहा है. वहीं, 1 रुपये में इतना कुछ कंपनी सिर्फ एक-दो दिन के लिए नहीं बल्कि पूरे 30 दिनों के लिए दे रही है. इसके अलावा कंपनी एक सिम कार्ड भी फ्री दे रही है.
कब तक है ऑफर
BSNL के इस धमाकेदार ऑफर का फायदा आप 1 अगस्त से 31 अगस्त तक उठा सकेंगे. हालांकि, इसके लिए आपको पहले एक सिम लेना होगा. इसके लिए आपको सिर्फ 1 रुपये खर्च करना होगा फिर आप 30 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का फायदा उठा सकते हैं. बता दें कि, BSNL के यह ऑफर सिर्फ नए यूजर्स के लिए है. पुराने यूजर्स को इस ऑफर का फायदा नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो लेकर आया नया धमाका! सिर्फ ₹50 में चुनें अपनी पसंद का मैचिंग मोबाइल नंबर
यह भी पढ़ें: Jio और Airtel की जंग: ₹1 के फर्क में कौन दे रहा ज्यादा फायदा? जानिए 90 दिन वाले बेस्ट प्लान की डिटेल