BSNL Recharge Plan: क्या आप भी हर महीने रिचार्ज करने की टेंशन से परेशान हो चुके है और ऐसे प्लान की तलाश में जो आपको साल भर की राहत दे तो, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के तरफ से आने वाला यह प्लान एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. BSNL के यह वार्षिक प्रीपेड प्लान लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, जो कम कीमत में बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करता है. इस प्लान की कीमत 1515 रुपये है। यह प्लान ग्राहकों को बेहद आकर्षक लग रहा है, क्योंकि इसकी मासिक लागत मात्र ₹126 बैठती है. आइये विस्तार से जानते हैं इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स.
BSNL का ₹1515 वाला प्लान
बीएसएनएल के इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है, जो कुल 720GB डेटा बनता है जिससे इंटरनेट ब्राउजिंग, ओटीटी स्ट्रीमिंग या फिर वीडियो स्ट्रीमिंग आराम से कर सकते हैं. इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 मुफ्त SMS भी दिए जाते हैं. यदि यूजर्स अपने डेली के हाई स्पीड डेटा की सीमा समाप्त कर लेते हैं, तो वह इंटरनेट पर 40Kbps की गति से ब्राउज़िंग जारी रख सकते हैं, जिससे कनेक्टिविटी में कोई परेशानी नहीं आता. हालांकि, अन्य टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं की तरह, इस योजना में कोई OTT प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं है.
BSNL का यह किफायती प्लान महज 126 रुपये प्रति माह में उपलब्ध है. इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स, SMS और 720GB डेटा मिलता है जिससे यह प्लान्स उन लोगों के लिए आदर्श बन जाता है जो नियमित कॉल करते हैं या इंटरनेट का जमकर इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा, ये प्लान हर महीने रिचार्ज की झंझट को भी खत्म कर देता है.
यह भी पढ़े: BSNL के इस प्लान के आगे Jio-Airtel भी मांगेंगे पानी, ₹197 में मिलेगी 70 दिनों की डेटा और कॉलिंग