23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSNL ने किया जियो-एयरटेल की नाक में दम, ₹1000 के अंदर पेश किए अनलिमिटेड कॉलिंग वाले दो प्लान

BSNL ने बढ़ती मोबाइल रिचार्ज दरों के बीच अपने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए दो किफायती रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं. ये प्लान्स ₹947 और ₹569 की कीमत पर उपलब्ध हैं, जो लंबी वैधता के साथ आते हैं.

BSNL Recharge Plan: जहां एक तरफ निजी टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ा रही हैं वहीं बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. सरकारी स्वामित्व वाली इस कंपनी ने दो किफायती और लंबी वैधता वाले प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिससे करोड़ों मोबाइल यूजर्स को महंगे मासिक रिचार्ज से निजात मिलने की उम्मीद है. आइए विस्तार से जानते हैं इन दोनों प्लान्स के बारे में. 

BSNL का ₹947 रिचार्ज प्लान

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने लोकप्रिय ₹997 रिचार्ज प्लान की कीमत में कटौती करते हुए अब इसे ₹947 में उपलब्ध करा दिया है. यानी उपभोक्ताओं को अब ₹50 की सीधी छूट मिल रही है.

इस प्लान की खासियतें

  • कुल 160 दिनों की वैधता
  • सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
  • प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा (कुल 320GB)
  • हर दिन 100 फ्री SMS

यह प्लान उन उपभोक्ताओं के लिए बेहद उपयोगी है जो लंबी अवधि के लिए एकमुश्त रिचार्ज करना चाहते हैं और उन्हें हर दिन सीमित लेकिन स्थायी डेटा और कॉलिंग की जरूरत होती है. BSNL का यह प्लान मासिक खर्च से बचने वालों के लिए किफायती विकल्प बनकर सामने आया है.

यह भी पढ़ें: इतना सस्ता और कहां! 10 रुपये से भी कम डेली खर्च पर मिल रहा 3GB डेटा का फायदा

BSNL का ₹569 रिचार्ज प्लान

बीएसएनएल ने हाई डेली डेटा की जरूरत वाले यूजर्स के लिए ₹569 का किफायती प्लान पेश किया है. पहले यह प्लान ₹599 में उपलब्ध था, लेकिन अब घटे हुए दाम पर बेहतर फायदे मिल रहे हैं.

इस प्लान की खासियतें

  • कुल 84 दिनों की वैधता
  • सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
  • प्रतिदिन 3GB हाई-स्पीड डेटा (कुल 252GB)
  • हर दिन 100 फ्री SMS

यह प्लान खासकर छात्रों, प्रोफेशनल्स और OTT कंटेंट स्ट्रीम करने वालों के लिए बेहद फायदेमंद है, जो कम बजट में ज्यादा इंटरनेट की तलाश में हैं.

यह भी पढ़ें: सिर्फ कॉलिंग के लिए चाहिए सस्ता प्लान? तो फिर JIO, Airtel, BSNL और VI के ये प्लान्स रहेंगे बेस्ट ऑप्शन

यह भी पढ़ें: बार-बार 4G में शिफ्ट हो जा रहा है 5G नेटवर्क? ये सेटिंग कर लें ऑन, नहीं होगी दिक्कत

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel