BSNL ने एक बार फिर प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की नींद उड़ाने के लिए नया किफायती प्लान पेश किया है. इस सरकारी टेलीकॉम के ताजा प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा बीएसएनएल कई अन्य बजट फ्रेंडली प्लान भी उपलब्ध कराता है जिनमें कम कीमत में ज्यादा वैधता का फायदा मिलता है. आइए विस्तार से जानते है इस प्लान के बारे में.
BSNL का 199 रुपये वाला प्लान
BSNL राजस्थान ने अपना नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए जानकारी दी है कि यह प्लान 199 रुपये में यूजर्स को मिलेगा. इस प्लान के तहत ग्राहकों को पूरे देश में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही नेशनल रोमिंग भी फ्री रहेगी. डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. इसके अलावा रोजाना 100 मुफ्त SMS भी इस प्लान में शामिल हैं.
BSNL अपने यूजर्स को फ्री में 4G सिम कार्ड उपलब्ध करा रहा है. यदि कोई ग्राहक अब भी पुराना 2G सिम इस्तेमाल कर रहा है तो वह बीएसएनएल के स्टोर या टेलीफोन एक्सचेंज से नया 4G सिम ले सकते हैं. खास बात यह है कि ये सिम कार्ड 5G सपोर्ट करते हैं यानी भविष्य में 5G सेवा शुरू होने पर अलग से सिम बदलने की जरूरत नहीं होगी.
BSNL ने लॉन्च किया अमरनाथ यात्रा सिम
सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए एक खास सिम कार्ड पेश किया है. यह सिम कार्ड 196 रुपये में उपलब्ध है. इसमें 15 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा की सुविधा मिलेगी. इससे श्रद्धालु यात्रा के दौरान अपने परिवार और परिचितों से जुड़े रह सकेंगे. यह सिम कार्ड लखनपुर, भगवती नगर, चंदरकोट, पहलगाम, बालटाल समेत यात्रा मार्ग के अन्य बेस कैंप्स पर खरीदा जा सकता है.
Airtel ने लगा दी Jio, Vi और BSNL की वाट, सस्ता कर दिया अनलिमिटेड 5G वाला प्लान, देखें बेनिफिट्स
₹100 में 90 दिनों की वैलिडिटी और फ्री JioHotstar दे रहे मुकेश अंबानी