BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अपने करोड़ों यूजर्स को कम कीमत में लंबी वैधता वाले कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर करा रहा है. ये किफायती प्लान निजी टेलिकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर देते हैं. वर्तमान में BSNL के पास 9 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं. कंपनी जल्द ही देशभर में 5G सेवाओं की शुरुआत करने जा रही है और नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इसके तहत BSNL पहले चरण में 1 लाख नए 4G और 5G मोबाइल टावर स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है जिसके बाद एक और चरण में 1 लाख अतिरिक्त टावर लगाए जाएंगे.
BSNL का 997 रुपये वाला प्लान
BSNL ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर 160 दिनों की वैधता वाले एक नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान की जानकारी शेयर की है. यह रिचार्ज प्लान 997 रुपये में यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा, 100 मुफ्त SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है.
इसके अलावा इसमें फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा भी शामिल है. इतना ही नहीं, BSNL अपने सभी यूजर्स को फ्री में BiTV सर्विस का लाभ देता है. इस सेवा के तहत यूजर्स को 400 से अधिक डिजिटल लाइव टीवी चैनलों तक मुफ्त पहुंच मिलती है. इसके अलावा, ग्राहक कई पॉपुलर OTT ऐप्स का एक्सेस भी प्राप्त कर सकते हैं.
वहीं अगर निजी टेलीकॉम कंपनियों की बात करें तो वे लगभग 900 रुपये में सिर्फ 84 दिनों की वैलिडिटी देती हैं. वहीं, BSNL का यह प्लान इनकी तुलना में लगभग दोगुनी वैलिडिटी यूजर्स को देता है.
BSNL का नया 45 दिन वाला प्लान
कंपनी ने हाल ही में एक किफायती प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जिसकी वैलिडिटी 45 दिनों की है. इस प्लान की कीमत 249 रुपये है और यह उन यूजर्स के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो MNP के जरिए अन्य नेटवर्क से बीएसएनएल में पोर्ट कर रहे हैं.
इस रिचार्ज पैक में यूजर्स को पूरे देश में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और मुफ्त नेशनल रोमिंग की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही, इसमें रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा और प्रतिदिन 100 फ्री SMS भी मिल जाते हैं. यह प्लान 250 रुपये से कम में शानदार बेनिफिट्स देने वालों में से एक है.
यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो लेकर आया नया धमाका! सिर्फ ₹50 में चुनें अपनी पसंद का मैचिंग मोबाइल नंबर
यह भी पढ़ें: Jio और Airtel की जंग: ₹1 के फर्क में कौन दे रहा ज्यादा फायदा? जानिए 90 दिन वाले बेस्ट प्लान की डिटेल