BSNL ने आधिकारिक तौर पर एक अपने नई फ्लैश सेल की घोषणा कर दी है. इस सेल में यूजर्स को हाई-स्पीड 4G डेटा पर भारी छूट मिल रही है. सरकारी स्वामित्व वाली इस टेलीकॉम कंपनी ने यह जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से शेयर की साथ ही 90,000 4G टावरों का महत्वपूर्ण मुकाम हासिल करने का जश्न भी मनाया. अपने विस्तार योजना के तहत BSNL का लक्ष्य है कि वह 2025 के मध्य तक 1 लाख 4G टावर इंस्टॉल कर लेगी. आइये जानते हैं इस सेल में क्या क्या देखने को मिल रहा है.
BSNL की फ्लैश सेल
BSNL ने अपने एक्स (X) अकाउंट के जरिए इस सेल की जानकारी दी है. पोस्ट के अनुसार यह सेल 28 जून से शुरू हो चुकी है और 1 जुलाई तक चलेगी. इस सीमित समय के ऑफर के तहत BSNL यूजर्स केवल 400 रुपये में 400GB डेटा यानी मात्र 1 रुपये प्रति GB की दर से इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. इस रिचार्ज ऑफर की वैलिडिटी 40 दिनों तक ही होगी. इच्छुक ग्राहक इस शानदार रिचार्ज प्लान को BSNL की वेबसाइट या BSNL सेल्फ-केयर ऐप के माध्यम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: BSNL के इन 6 धमाकेदार प्लान्स में मिलेंगे छप्पर फाड़ बेनिफिट्स, कीमत ₹200 से भी कम
BSNL 5G की हुई शुरुवात
यूजर्स को बढ़िया फैसिलिटी देने के लिए BSNL 13,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर रहा है. इसके तहत नए मोबाइल टावर लगाए जाएंगे. इसके साथ ही कंपनी ने हाल ही में हैदराबाद में अपनी 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सेवा की शुरुआत की है और अब इसे बेंगलुरु सहित दक्षिण भारत के कई शहरों में लॉन्च करने की तैयारी में है.
यह भी पढ़ें: BSNL Q-5G के सस्ते प्लान्स देख निजी कंपनियों की हुई बोलती बंद, रिचार्ज करने से पहले जान लें कीमत