24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSNL 5G के सस्ते प्लान्स देख खून के आंसू रोएंगे Jio-Airtel, बिना सिम के भी देगा फर्राटेदार इंटरनेट स्पीड

BSNL ने हाल ही में अपनी Q-5G सेवा का सॉफ्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी जल्द ही देश के अन्य शहरों में भी इस सेवा का सॉफ्ट लॉन्च करने की योजना बना रहा है. सोशल मीडिया पर अब कुछ प्लान्स को लेकर भी जानकारी सामने आ रही है। आइए जानते हैं इसके बारे में.

देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने आधिकारिक रूप से हैदराबाद में अपनी Quantum 5G सेवा, यानी Q-5G लॉन्च कर दी है. बीएसएनएल के इस सर्विस ने निजी टेलीकॉम कंपनियों की नींद उड़ा दी है. कंपनी इस योजना को जल्द ही बेंगलुरु, विशाखापत्तनम, पुणे, चंडीगढ़ और ग्वालियर में भी अपनी Q-5G सेवा का सॉफ्ट लॉन्च करेगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BSNL की इस 5G सेवा की खास बात यह है कि इसके लिए न तो सिम कार्ड खरीदने की जरूरत है और न ही किसी वायरिंग की. इंटरनेट पर अब कुछ प्लांस को लेकर भी जानकारी सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर अब कुछ प्लान्स को लेकर भी जानकारी सामने आ रही है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

जानें BSNL 5G की प्लान डिटेल्स 

BSNL ने हाल ही में अपनी Q-5G सेवा का सॉफ्ट लॉन्च कर दिया है. हालांकि, फिलहाल कंपनी की ओर से Q-5G प्लांस को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन प्लान्स की शुरुआती कीमत 999 रुपये से शुरू हो सकती है. इसमें यूजर्स को 100Mbps की हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: FREE में देखना है Panchayat Season 4? Jio ने कर दिया जुगाड़, 84 दिनों तक मिलेगा Amazon Prime का मजा

वहीं, कंपनी 1499 रुपये की कीमत पर एक दूसरा प्लान भी पेश कर सकती है. यूजर्स को इसमें 300Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिल सकती है. इन प्लान्स में OTT बेनेफिट्स भी शामिल किए जाने की संभावना है. 

हालांकि, जब तक BSNL की ओर से Q-5G प्लांस को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आती तब तक इन कीमतों और लाभों को लेकर कोई पुष्टि नहीं की जा सकती. 

बिना सिम के कैसे काम करेगा BSNL Q-5G FWA?

यह सेवा एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर और जियो एयरफाइबर की तरह होगी जहां बिना सिम कार्ड या वायर के 5G इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके लिए बीएसएनएल यूजर्स को घर की छत पर एक कस्टमर प्रिमाइसेस इक्विपमेंट (CPE) लगाना होगा. यह डिवाइस  बीएसएनएल के 5G सिग्नल को कैच करेगा और घर के अंदर मौजूद राउटर को इंटरनेट कनेक्शन पहुंचाएगा. इस तरह यूजर्स को बिना किसी ऑप्टिकल फाइबर या वायरिंग के तेज और सुचारु इंटरनेट सेवा मिल सकेगी.

यह भी पढ़ें: BGMI लवर्स को Jio का तोहफा, ₹600 से भी कम में पेश किए 2 धमाकेदार ‘गेमिंग प्लान्स’

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel