BSNL Recharge Plan: अगर आप मोबाइल पर ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं और हर महीने भारी रिचार्ज से परेशान हैं, तो BSNL ने आपके लिए जबरदस्त तोहफा पेश किया है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपना नया ₹299 वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को हर दिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/दिन जैसे बेहतरीन फायदे मिल रहे हैं, वो भी पूरे 30 दिन की वैलिडिटी के साथ.
BSNL ₹299 Plan – क्या मिलेगा?
वैलिडिटी: 30 दिन
कॉलिंग: सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड
डेटा: हर दिन 3GB हाई-स्पीड (टोटल 90GB)
SMS: रोजाना 100 फ्री SMS
FUP के बाद: स्पीड कम होकर जारी रहेगी.
यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जो दिनभर इंटरनेट ब्राउजिंग, OTT स्ट्रीमिंग या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.

यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स की मौज, अब 5 रुपये से भी कम के डेली खर्च पर मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा, साथ में 90 GB डेटा भी
यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब 7 रुपये के डेली खर्च पर मिलेगा 1.5 GB डेटा का फायदा
Jio से तुलना – कौन सस्ता?
जहां Jio का 3GB/दिन वाला प्लान ₹449 का है, जिसकी वैलिडिटी सिर्फ 28 दिन की है, वहीं BSNL यही डेटा सिर्फ ₹299 में दे रहा है, यानी ₹150 से भी सस्ता. हालांकि, Jio प्लान में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन एक्स्ट्रा बेनिफिट के रूप में शामिल है, लेकिन कई यूजर्स के लिए सिर्फ डेटा और कॉलिंग मायने रखते हैं, और इसमें BSNL बाजी मार लेता है.
क्यों है ये प्लान खास?
BSNL का यह प्लान इंटरनेट की बढ़ती खपत को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है. बढ़ती महंगाई में ₹299 में 3GB/दिन डेटा मिलना वाकई में बड़ी बात है. BSNL की यह पहल उन यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद है, जो कम कीमत में ज्यादा डेटा चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: खोज रहे हैं सस्ता रिचार्ज प्लान! BSNL कम दाम में दे रहा लंबी वैलिडिटी के साथ कई सारे फायदे, चेक करें डिटेल्स
यह भी पढ़ें: सिर्फ कॉलिंग के लिए चाहिए सस्ता प्लान? तो फिर JIO, Airtel, BSNL और VI के ये प्लान्स रहेंगे बेस्ट ऑप्शन
यह भी पढ़ें: बार-बार 4G में शिफ्ट हो जा रहा है 5G नेटवर्क? ये सेटिंग कर लें ऑन, नहीं होगी दिक्कत
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें