सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही में हैदराबाद में Q-5G FWA सर्विस की शुरुआत की है. जिसके बाद कंपनी जल्द ही अपनी 5G सर्विस लाने की तैयारी कर रही है. वहीं, अपने यूजर्स बढ़ाने के लिए BSNL Flash Sale जैसे ऑफर्स लेकर आई थी. जिसमें 1 रुपये में 1GB डेटा कंपनी ऑफर कर रही थी. लेकिन इसी बीच अब कंपनी ने अपने मौजूदा सस्ते प्रीपेड प्लान में बदलाव कर दिया है. इस प्लान में यूजर्स को बेनेफिट्स तो वही मिलेंगे, लेकिन वैलिडिटी कंपनी ने बदल दी है. चलिए जानते हैं इस प्लान के बारे में.
यह भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा कैशबैक, ऑफर बस इस दिन तक
BSNL ने इस प्लान में किया बदलाव
BSNL अपने सस्ते प्रीपेड प्लान्स के लिए जाना जाता है. कम पैसे में कंपनी लंबी वैलिडिटी और अनलीमिटेड कॉलिंग की सुविधा देती है. ऐसे में कई यूजर्स खासकर जिन्हें अपने नंबर को बस एक्टिव रखना है, उनके लिए BSNL के ये प्लान्स काफी फायदेमंद होते हैं. ऐसे में अब कंपनी ने अपने सस्ते प्रीपेड प्लान में बदलाव कर दिया है. हालांकि, इस प्लान में कंपनी यूजर्स को वही बेनेफिट्स दे रही है, जो पहले से थी. लेकिन इसकी वैलिडिटी को बदल दिया गया है. 35 दिनों की जगह उसे अब 28 दिनों के लिए कर दिया गया है. यानी कि अब ये प्लान 1 महीने से ज्यादा चलने की जगह प्राइवेट कंपनियों की तरह 1 महीने से भी कम चलेगा.
क्या है कीमत
BSNL का ये प्लान महीने की वैलिडिटी के हिसाब से यूजर्स के लिए काफी सस्ता प्लान है. 200 मिनट कॉलिंग की सुविधा के साथ-साथ इस प्लान में 3GB डेटा भी यूजर्स को मिलता है. साथ ही 35 दिनों की वैलिडिटी भी. लेकिन अब ये सारे बेनेफिट्स 35 दिनों की जगह सिर्फ 28 दिनों के लिए ही मिलेगी. यानी कि अब 7 दिन पहले ही ये प्लान खत्म हो जाएगा. BSNL का ये प्लान सिर्फ 107 रुपये में आता है. हर दिन के खर्च के हिसाब से इसका डेली खर्च यूजर्स को सिर्फ 3.05 रुपये पड़ता है. लेकिन वैलिडिटी कम होने से अब यूजर्स को डेली खर्च 3.82 रुपये पड़ेंगे. हालांकि, अन्य कंपनियों के हिसाब से BSNL का ये प्लान अभी भी सस्ता है.
यह भी पढ़ें: BSNL ने कर दी निजी कंपनियों की हवा टाइट, लाया साल भर वाला सस्ता प्लान, मिलेगा 600GB डेटा
यह भी पढ़ें: एंटरटेनमेंट की कमी नहीं होने देगा Jio का यह धांसू प्लान, 90 दिनों तक मिलेगा फ्री JioHotstar