BSNL Recharge Plan: जब से निजी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है तब से ग्राहक सस्ते और लॉन्ग टर्म प्लान की तलाश में रहते हैं. निजी कंपनियों के महंगे प्लान्स से दरकिनार हो रहे ग्राहक बीएसएनएल की ओर रुख कर रहे हैं. इसकी एक बड़ी वजह यह है कि बीएसएनएल अब भी कम कीमत में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है.
इसी कड़ी में कंपनी ने अपनी नई जेनरेशन ब्रॉडबैंड सेवा Q-5G को हैदराबाद में सॉफ्ट लॉन्च कर दिया है. यह सेवा 5G तकनीक पर आधारित एक फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस सिस्टम है. इसी दौरान कंपनी ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक खास प्लान भी पेश किया है जिसमें पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ 600GB डेटा की सुविधा मिलती है. आइए विस्तार से जानते हैं इस शानदार प्लान की पूरी जानकारी.
यह भी पढ़ें: BSNL ने कस ली कमर! पेश किया 65 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान, कीमत मात्र…
BSNL का ₹1,999 रुपये वाला प्लान
BSNL का 1,999 रुपये वाला प्लान काफी दमदार है. इस प्लान में यूजर्स को कुल 600GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है जिसे एक साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 40kbps रह जाती है, यानी कनेक्शन बंद नहीं होगा लेकिन स्पीड बेहद कम हो जाएगी. इसके अलावा, इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी मिलता है.
इसके साथ ही इस प्लान में रोजाना 100 SMS की सुविधा भी शामिल है. बीएसएनएल द्वारा पेश किए गए इस प्लान में कुछ अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं जैसे कि यूजर्स फ्री कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं और Zing ऐप का एक्सेस भी प्राप्त कर सकते हैं. कुल मिलाकर, कम कीमत में लंबी वैलिडिटी देने वाला यह प्लान काफी आकर्षक विकल्प साबित हो रहा है. इसकी मदद से यूजर को एक साल तक दोबारा रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ती.
यह भी पढ़ें: BSNL 5G के सस्ते प्लान्स देख खून के आंसू रोएंगे Jio-Airtel, बिना सिम के भी देगा फर्राटेदार इंटरनेट स्पीड