23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSNL का धाकड़ प्लान! 60 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 1GB डेटा, कीमत मात्र इतनी

BSNL Recharge Plan: बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए ₹345 का प्रीपेड प्लान पेश किया है, जो 60 दिनों की सेवा वैधता के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 1GB डेटा और 100 SMS की सुविधा भी शामिल है.

BSNL Recharge Plan: भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL), अपने ग्राहकों को ₹345 का प्रीपेड प्लान 60 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध करा रही है. यह प्लान देश के सबसे किफायती 60 दिनों की सेवा वैधता वाले प्लानों में से एक है. हालांकि BSNL ने अभी तक पूरे देश में 4G सेवा शुरू नहीं की है, लेकिन कंपनी तेजी से इसका विस्तार कर रही है. ₹345 वाला यह प्लान उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन विकल्प है, जो कम कीमत पर अपना सिम सक्रिय रखना चाहते हैं और रोजाना थोड़ा बहुत डेटा भी इस्तेमाल करते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं BSNL के इस प्लान में ग्राहकों को क्या-क्या फायदे देखने को मिलते हैं.

BSNL का ₹345 वाला प्लान

BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए मीडियम-टर्म प्रीपेड प्लान्स पेश किए हैं. पहला प्लान 345 रुपये का है, जो 60 दिनों की सर्विस वैधता के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 1GB डेली डेटा दिया जाता है.

वहीं, अगर यूजर्स को ज्यादा डेटा की जरूरत है तो वे 347 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं, जिसकी कीमत सिर्फ 2 रुपये ज्यादा है. इस प्लान में भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है, लेकिन इसमें 2GB डेली डेटा दिया जा रहा है.

यह भी पढ़े: “49 रुपये दो, करोड़पति बना दूंगा”: Dream11 के नाम पर साइबर ठगी, आप रहें सावधान

हालांकि, 347 रुपये वाले प्लान की वैधता 54 दिनों की है, जो कि 345 रुपये वाले प्लान की तुलना में थोड़ी कम है. बावजूद इसके, दोनों प्लान्स को मीडियम-टर्म वैलिडिटी कैटेगरी में रखा जा सकता है और यह उन यूजर्स के लिए बेहतर विकल्प हैं, जिन्हें सस्ती दरों पर डेटा और कॉलिंग की जरूरत होती है.

BSNL 5G अब दूर नहीं 

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) देशभर में अपने उपयोगकर्ताओं के लिए 4G नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रहा है. कंपनी ने जानकारी दी है कि अब तक लगभग 75,000 साइट्स को ‘ऑन एयर’ कर दिया गया है, जबकि 80,000 से अधिक साइट्स की तैनाती हो चुकी है. बीएसएनएल का लक्ष्य है कि जून 2025 तक 1 लाख 4G साइट्स का रोलआउट पूरा कर लिया जाए. इसके बाद कंपनी 5G सेवाओं की ओर कदम बढ़ाने की योजना बना रही है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel