24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nokia के लाइसेंस पर यह कंपनी लायी बजट प्राइस में प्रीमियम फील वाले स्मार्टफोन्स, फीचर्स देख मन मचल जाएगा

Budget Smartphone: Alcatel ने भारत में अपने तीन बजट स्मार्टफोन्स- V3 Ultra, V3 Pro और V3 Classic लॉन्च किये हैं. ये फोन शानदार फीचर्स के साथ किफायती कीमत में पेश किये गए हैं. इनमें बड़ी डिस्प्ले, दमदार बैटरी और Android 13 सपोर्ट मिलता है. जानें इनकी पूरी डिटेल्स.

Budget Smartphone: किफायती दाम पर प्रीमियम फीचर्स वाले स्मार्टफोन की तलाश है, तो आप सही जगह पर हैं. Alcatel ने भारतीय बाजार में तीन नये स्मार्टफोन V3 Classic, V3 Pro और V3 Ultra पेश किए हैं. ये फोन प्रीमियम फीचर्स के साथ किफायती कीमतों में उपलब्ध हैं.

Alcatel V3 Classic – दमदार बैटरी और शानदार डिस्प्ले

डिस्प्ले: 6.67-इंच HD+ स्क्रीन, 2.5D ग्लास प्रोटेक्शन

स्टोरेज & RAM:128GB स्टोरेज, 4GB LPDDR4X RAM

बैटरी: 5200mAh, 10W चार्जिंग सपोर्ट

ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 15

कैमरा: 50MP मेन व मैक्रो कैमरा, 0.08MP QVGA सेंसर, 8MP फ्रंट कैमरा

Alcatel V3 Pro – पावरफुल परफॉर्मेंस और NXTPAPER डिस्प्ले

डिस्प्ले: 6.67-इंच HD+ HoleNXTPAPERस्क्रीन

स्टोरेज & RAM:256GB स्टोरेज, 8GBRAM(10GB तक एक्सपेंडेबल)

बैटरी: 5010mAh

ऑपरेटिंग सिस्टम:Android 15

कैमरा: 50MP मेन व मैक्रो कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 8MP फ्रंट कैमरा

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Alcatel V3 Ultra – NXTPAPER डिस्प्ले और स्टाइलस सपोर्ट

डिस्प्ले: 6.78-इंच FHD+ NXTPAPERSuperiorस्क्रीन

स्टोरेज & RAM:128GB स्टोरेज, 6GB/8GBRAM (एक्सपेंडेबल)

बैटरी: 5010mAh, 33Wचार्जिंग सपोर्ट

ऑपरेटिंग सिस्टम:Android 14

चिपसेट: MediaTekDimensity 6300

इसमें NXTPAPER चार अलग-अलग डिस्प्ले मोड्स (Regular, Ink Paper, Color Paper, Max Ink Mode) के साथ आता है और इसमें स्टाइलस सपोर्ट भी मिलता है.

Alcatel के बारे में जानिए

Alcatel एक फ्रेंच टेक ब्रांड है. फिलहाल इसका संचालन चीनी कंपनी TCL Communication कर रही है, जो Nokia से ट्रेडमार्क लाइसेंस लेकर Alcatel ब्रांड के डिवाइसेज का निर्माण और बिक्री करती है. TCL Communication इस लाइसेंस के तहत भारत जैसे चुनिंदा बाजारों में Alcatel डिवाइसेज बेचती है. Nokia ने वर्ष 2016 में Alcatel-Lucent का अधिग्रहण कर लिया था और अब यह ब्रांड Nokia के स्वामित्व में है.

यह भी पढ़ें: Realme GT 7 लॉन्च के साथ हुआ 10 हजार रुपये सस्ता, 999 रुपये में अभी करें प्री-बुक

यह भी पढ़ें: 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Motorola Edge 50 Pro 5G, Flipkart पर गजब ऑफर

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel