23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bumper Deals on Split AC: इस गर्मी नहीं बढ़ेगा बिजली का बिल, अमेजन से 48% डिस्काउंट पर ऑर्डर कर लें ये एनर्जी सेविंग एसी

गर्मी बढ़ने के साथ-साथ मार्केट में एसी की डिमांड भी बढ़ते ही जा रही है. जिस कारण एसी के दाम तो इस गर्मी कम होने से रहे. ऐसे में अगर आप एसी खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन अपने बजट को देखते हुए पीछे हट जा रहे हैं तो फिर आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि, आपके लिए ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन लेकर आया है एसी पर बंपर डील. जहां से आप एसी किफायती दामों पर खरीद सकते हैं.

Bumper Deals on Split AC: गर्मी दिनबदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में कई लोग अपने-अपने घरों में एसी लगवाने की सोच रहे हैं. लेकिन महंगे होने के कारण एसी खरीद नहीं पा रहे हैं. वहीं, मार्केट में एसी की डिमांड भी बढ़ते ही जा रही है. जिस कारण एसी के दाम तो इस गर्मी कम होने से रहे. इसके अलावा कई लोग ऐसे भी हैं जो बिजली बिल के ज्यादा आने के डर से भी एसी नहीं लगवाते. ऐसे में अगर आप भी एसी खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन अपने बजट और ज्यादा बिजली बिल को देखते हुए पीछे हट जा रहे हैं तो फिर आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि, आपके लिए ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन लेकर आया है एसी पर बंपर डील. जहां से आप एसी किफायती दामों पर खरीद सकते हैं. साथ ही न तो आपके बजट पर असर पड़ेगा और ने ही आपके बिजली बिल पर.

बता दें कि, Amazon पर इस वक्त एनर्जी सेविंग वाले स्प्लीट एसी पर बढ़िया डील चल रही है. कम कीमत पर ये एसी आपको बढ़िया कूलिंग तो देंगे ही लेकिन साथ में बिजली की खपत भी कम करेंगे. जिससे ज्यादा बिजली बिल आने की टेंशन भी आपको नहीं होगी. तो फिर जानते हैं किस एसी पर मिल रहा कितने का डिस्काउंट.

यह भी पढ़ें: Ceiling Fan Buying Guide: सिर्फ डिजाइन देख कर न खरीदें सीलिंग फैन, यह 6 बातें भी जानना बहुत जरूरी

Blue Star 1 Ton Inverter Split AC

अमेजन पर Blue Star की 1 Ton Inverter Split AC पर आपको 46% तक का डिस्काउंट मिलेगा. जिससे इस एसी की कीमत 59,500 रुपये से कम होकर 31,990 रुपये हो जाएगी. Blue Star का यह एसी 4 स्टार रेटिंग वाला एनर्जी सेवर स्प्लिट एसी है. इस एसी में 2 वे स्विंग ऑप्शन के साथ 4 इन 1 कंवर्टिबल मोड का ऑप्शन आपको मिलेगा. कम बिजली खपत में यह एसी आपके रूम को ठंडा कर देगा. यहां तक कि पॉवर कट होने के बाद आप इस एसी को इनवर्टर से भी चला सकते हैं. इस एसी पर आपको 60 महीने यानी की पूरे 5 साल की वारंटी मिलेगी.

LG 1 Ton Inverter Split AC

अमेजन पर LG के 4 Star एनर्जी सेविंग रेटिंग वाले Split AC पर 42% तक का डिस्काउंट आपको मिल जाएगा. जिससे इसकी कीमत 58,990 रुपये से कम होकर 34,490 रुपये हो जाएगी. साथ ही आपको 1,250 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा आपको एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी मिलेगा. जिससे इस एसी की कीमत और भी कम हो जाएगी. LG का यह 1 टन का स्प्लीट एसी आपके रूम को जल्दी ठंडा करेगा और बिजली की ज्यादा खपत भी नहीं होगी. इसके अलावा क्लीन एयर फ्लो के लिए एचडी फिल्टर दिया गया है. इस एसी में आपको 4 वे स्विंग का ऑप्शन मिलेगा. साथ ही यह एसी इनवर्टर से भी आप चला सकते हैं. इसके अलावा इस एसी पर आपको अमेजन 1 साल की वारंटी भी देगा.

Haier 1.5 Ton Split AC

सबसे पहली एसी कि बात करें तो Haier कंपनी टॉप-ब्रांडेड कंपनी है. ऐसे में अमेजन पर Haier के 4 Star Split AC पर 48% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे 73,500 रुपये की कीमत वाली एसी आपको सिर्फ 38,087 रुपये में मिल जाएगी. Haier का यह 1.5 टन स्प्लिट एसी है. 7 इन 1 कंवर्टिबल मोड के साथ इस एसी में क्लीन एयर फ्लो के लिए एचडी फिल्टर दिया गया है. यह कम बिजली की खपत में ही काफी अच्छी कूलिंग देंगे. इसके अलावा इस एसी पर आपको अमेजन 1 साल की वारंटी भी देगा.

यह भी पढ़ें: Cooler Hacks : कूलर से भी आएगी एसी जैसी ठंडी हवा, बस कर लें ये उपाय, फिर कमरा हो जाएगा कूल-कूल

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel