24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या जियोकॉइन से कमाये जा सकते हैं करोड़ों रुपये? जानें कौन से तरीके से कमा सकते हैं जियो कॉइन

Can JioCoin Make You Rich: जियोकॉइन कमाना बहुत आसान है और यह जियो ऐप्स के उपयोग पर आधारित है. फिलहाल, जियोकॉइन केवल जियोस्पीयर ऐप के जरिये कमाये जा सकते हैं, जो जियो का लॉन्च किया गया एक वेब ब्राउजर है.

Can JioCoin Make You Rich: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली जियो प्लैटफॉर्म्स ने इंटरनेट टेक्नोलॉजी कंपनी पॉलीगॉन लैब्स के साथ साझेदारी की है. इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स जियो कॉइन को लेकर उत्साहित हैं. खास बात यह है कि रिलायंस की तकनीकी सहायक कंपनी, जियो प्लैटफॉर्म्स ने भारत में वेब3 और ब्लॉकचेन तकनीक लाने के लिए पॉलीगॉन लैब्स के साथ हाथ मिलाया है.

जियोकॉइन क्या है?

जियोकॉइन एक ब्लॉकचेन आधारित रिवॉर्ड टोकन है, जो एथेरियम लेयर 2 तकनीक का उपयोग करता है और प्रसिद्ध पॉलीगॉन नेटवर्क पर सूचीबद्ध है. इसका मुख्य उद्देश्य यूजर्स को जियो के विभिन्न ऐप्स और सेवाओं के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है. यह विशेष प्रोग्राम केवल भारतीय मोबाइल नंबर वाले यूजर्स तक ही सीमित है. हालांकि इस वर्चुअल कॉइन की आधिकारिक कीमत का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी अनुमानित कीमत करीब ₹43 प्रति टोकन मानी जा रही है.

जियोकॉइन को मुफ्त में कैसे कमाएं?

जियोकॉइन कमाना बेहद आसान है और यह जियो ऐप्स के उपयोग पर आधारित है. फिलहाल, जियोकॉइन केवल जियोस्पीयर ऐप के जरिये कमाए जा सकते हैं, जो जियो द्वारा लॉन्च किया गया एक वेब ब्राउजर है. हालांकि, जल्द ही MyJio, JioCinema और JioMart जैसे ऐप्स के जरिये भी इसे कमाने का विकल्प मिलेगा. जियोकॉइन कमाने के लिए सबसे पहले यूजर्स को जियोकॉइन प्रोग्राम में साइन-अप करना होगा. यह प्रक्रिया जियोस्पीयर ऐप के प्रोफाइल सेक्शन के जरिये पूरी की जा सकती है. यह ऐप Android, iOS, Windows, Mac, Android TV और अन्य प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध है. साइन-अप के बाद, जब भी आप जियोस्पीयर ऐप का उपयोग वेब ब्राउजिंग, वीडियो देखने, आर्टिकल पढ़ने, गेम खेलने और अन्य गतिविधियों के लिए करेंगे, तो स्वचालित रूप से जियोकॉइन अर्जित होंगे.

क्या रिलायंस की क्रिप्टोकरेंसी आपको करोड़पति बना सकती है?

सोशल मीडिया पर अफवाहें हैं कि जियो कॉइन का भविष्य में मोबाइल रीचार्ज, शॉपिंग डिस्काउंट और ईंधन भुगतान जैसे उपयोग हो सकते हैं. बिटकॉइन की सफलता को देखते हुए, लोग अनुमान लगा रहे हैं कि यह भविष्य में लोगों को करोड़पति बना सकता है. हालांकि, चूंकि रिलायंस ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है, इसलिए इन दावों को पूरी सतर्कता के साथ लेना बेहतर होगा जब तक कोई पुख्ता पुष्टि नहीं होती.

JioCoin: जियो यूजर्स को मिल रहा जियोकॉइन, जानें क्या है Jio Coin और कैसे इसे मुफ्त में पाएं

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel